देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने बुधवार को भीम और देवगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक ली. बैठक में ग्रामीणों की जनसमस्याओं से रूबरू होकर विकास कार्यो, कोरोना महामारी में किए गए प्रबंधन और लंबित पड़े कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई.
इस दौरान मीडिया संयोजक योगेश गुरू ने बताया कि विधायक रावत ने भीम पंचायत समिति सभागार में उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली है. बैठक में सभी विभागों द्वारा वैश्विक महामारी के दौरान किए गए प्रबंधन, विभागीय योजनाओं, विकास कार्यों और लंबित पड़े कामों की समीक्षा की. वहीं, अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान भी किए गए.
पढ़ेःदलित युवक के साथ मारपीट का Video Viral, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
सभी ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए अपने कदमों में लापरवाही नहीं बरतें और कर्तव्य निष्ठा के साथ अपना कार्य करें. किसी भी ग्रामीण का कार्य किसी भी स्तर पर पेंडिंग ना हो और सभी कार्य का शत-प्रतिशत निस्तारण किया जाए.
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पृथ्वी कच्छावा से वर्तमान में सभी विद्यालयों में नामांकन के अनुसार शिक्षकों के रिक्त पदों के प्रस्ताव तैयार करने और विद्यालय में वर्षा ऋतु के दौरान जर्जर अवस्था के कक्षा और छतों से पानी टपकने की समस्याओं का जल्द समाधान करने के निर्देश दिए.
विद्यालयों में चारदीवारी निर्माण और सभी प्रकार के निर्माण कार्यों के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए. वहीं भीम को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाकर सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का हो रहे अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. सरकारी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, श्मशान घाट, चनोट भूमि सहित अन्य सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए.
विधायक ने बैठक में अधिकारियों से क्षेत्र में विकास संबंधित कार्यों पर चर्चा की. प्रत्येक ग्राम पंचायत में एसएससी मदर से एक श्मशान घाट, एक विद्यालय को मॉडल रूप से विकसित करने, सार्वजनिक विभाग के अंतर्गत सड़के मार्गो पर अंग्रेजी बबूल झाड़ियों की कटाई करने, भीम क्षेत्र के शहीद परवेज काठात के शहीद स्मारक बनाने हेतु टीम का गठन करने की बात कही.
पढ़ेःस्पेशल: कोरोना काल में लड़खड़ाई एंबुलेंस व्यवस्था, निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचने को मजबूर मरीज
जनता जल योजना पेयजल विद्युत आपूर्ति, नियमित कनेक्शन जारी करने, आंगनबाड़ी केंद्रों में पैसे, पोषाहार का सही प्रयोग, संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की भौतिक रिपोर्ट देने और सभी विभागों में लंबित पड़े विकास कार्यो और ग्रामीण के कार्यों को सूची बनाकर भेजना के निर्देश दिए गए. शाम को विधायक ने देवगढ़ के कार्यकर्ताओं ग्रामीणों से संवाद किया गया.