देवगढ़ (राजसमंद).जिले में NH-8 पर देवगढ़ थाना क्षेत्र में कामलीघाट के पास हीरा की बस्सी में बुधवार सुबह अज्ञात बदमाशों ने पंक्चर की दुकान में आग लगा दी. जिसके कारण दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया.
दरअसल, घटना के समय केबिन मालिक किसी काम से थोड़ी देर के लिए दुकान सूनी छोड़कर चला गया था. तभी किसी ने दुकान में आग लगा दी. वापस आने पर जब उसने दुकान में आग लगी देखी तो शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. वहीं घटना की सूचना पर कामलीघाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और देवगढ़ से अग्निशमन गाड़ी बुलाकर आग पर काबू पाया गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले की जांच के लिए जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है. लेकिन अभी तक आग लगाने वाले का कोई सुराग नहीं लगा है.