राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाथद्वारा में पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने मचाया उत्पात, लूट का किया प्रयास, मामला दर्ज - पेट्रोल पंप एसोसिएशन

Miscreants created ruckus at petrol pump in Rajsamand, राजसमंद के नाथद्वारा स्थित एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात को बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाशों ने वहां तोड़फोड़ करने के साथ ही लूट की भी कोशिश की. वहीं, शुक्रवार को पंप संचालक ने इस घटना की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Miscreants created ruckus at petrol pump
Miscreants created ruckus at petrol pump

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2023, 9:35 PM IST

राजसमंद.जिले में नाथद्वारा के समीप बागोल गांव में एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात को बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाशों ने वहां तोड़फोड़ करने के साथ ही लूट की भी कोशिश की. थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि कोटला रोड स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात को मोटरसाइकिल लेकर आए चार बदमाशों ने पहले कर्मचारियों से पेट्रोल भरने को कहा और फिर पैसे मांगने पर उनसे मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं आरोप है कि बदमाशों ने पंप कर्मचारियों से पैसे का बैग भी छीनने की कोशिश की. साथ ही पंप के ऑफिस में घुस कर लॉकर तोड़ने का प्रयास किया.

वहीं, शुक्रवार को पंप संचालक गगन शर्मा पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सदस्यों के साथ थाने पहुंचे और उन्होंने तीन नामजद व एक अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. साथ ही पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया है. थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि श्रीनाथ केएसके पंप के संचालक ने थाने में आकर लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि गुरुवार रात को करीब 8.30 बजे चार बदमाशों ने पंप के कर्मचारियों से पैसे लूटने की कोशिश की. साथ ही उनसे मारपीट करने अलावा पंप पर जमकर तोड़फोड़ मचाई.

इसे भी पढ़ें -धौलपुर में लूट के ट्रैक्टर से पेट्रोल पंप पर लूट, लूटेरे की तलाश जारी

थानाधिकारी ने बताया कि पंप संचालक ने परावल निवासी गणपति सिंह चुंडावत पिता बाघसिंह चुंडावत, शिवराम पिता धुलीलाल मेघवाल व गिरिराज पिता रामलाल ढोली व एक अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाया है. शिकायत के अनुसार धारा 458, 323, 384, 427 में मामला दर्ज कर सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details