राजसमंद.जिले में नाथद्वारा के समीप बागोल गांव में एक पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात को बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाशों ने वहां तोड़फोड़ करने के साथ ही लूट की भी कोशिश की. थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि कोटला रोड स्थित पेट्रोल पंप पर गुरुवार रात को मोटरसाइकिल लेकर आए चार बदमाशों ने पहले कर्मचारियों से पेट्रोल भरने को कहा और फिर पैसे मांगने पर उनसे मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं आरोप है कि बदमाशों ने पंप कर्मचारियों से पैसे का बैग भी छीनने की कोशिश की. साथ ही पंप के ऑफिस में घुस कर लॉकर तोड़ने का प्रयास किया.
वहीं, शुक्रवार को पंप संचालक गगन शर्मा पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सदस्यों के साथ थाने पहुंचे और उन्होंने तीन नामजद व एक अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. साथ ही पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अनुसंधान शुरू कर दिया है. थानाधिकारी योगेश चौहान ने बताया कि श्रीनाथ केएसके पंप के संचालक ने थाने में आकर लिखित शिकायत दी थी, जिसमें बताया कि गुरुवार रात को करीब 8.30 बजे चार बदमाशों ने पंप के कर्मचारियों से पैसे लूटने की कोशिश की. साथ ही उनसे मारपीट करने अलावा पंप पर जमकर तोड़फोड़ मचाई.