राजसमंद.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती वर्ष के अवसर पर राजसमंद जिले में कलेक्टर परिसर में शुक्रवार को तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ. प्रदर्शनी का उद्घाटन भीम के शेखावास राजवा क्षेत्र से शहीद हुए नीमसिंह, परवेज काठात के परिजनों तथा स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन सामुखिया ने फीता काटकर किया प्रदर्शनी का उद्घाटन किया.
मंत्री उदयलाल आंजना ने राजसमंद में बापू को सूत की माला अर्पित की, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ - राजस्थान
राजससमंद में महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती वर्ष के अवसर पर प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने महात्मा गांधी के चित्र पर सूत की माला और पुष्प चढ़ाया. इस मौके महात्मा गांधी के आदर्शों को लेकर एक प्रदर्शनी आयोजित की गई.
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव समाजसेवी देवकीनंदन गुर्जर सहित जिले के जनप्रतिनिधि गण एनसीसी के जवान और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे. प्रदर्शनी के शुभारंभ के पश्चात प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधि तथा शहरवासियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया. प्रदर्शनी में महात्मा गांधी द्वारा अपने देश को आजादी दिलाने के लिए किए गए विभिन्न अहिंसात्मक आंदोलन के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत की गई. यह प्रदर्शनी स्वतंत्रता सेनानी प्रताप शहीद के परिजनों की ओर से आयोजित की गई थी.
इस मौके पर महात्मा गांधी के जीवन आदर्शों तथा सर्वजन हिताय जैसे भाव से समर्पित इस प्रदर्शनी का लोगों ने अवलोकन किया और गांधीजी के अहिंसा के मार्ग पर चलने तथा उनके आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का प्रण लिया. कार्यक्रम में महात्मा गांधी की तस्वीर पर सूत की माला तथा पुष्प सुमन अर्पित किए गए.