राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद के एक दिवसीय दौरे पर मंत्री ममता भूपेश...अधिकारियों के साथ की विभागीय बैठक - राजसमंद न्यूज

महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश राजसमंद दौरे पर रही, इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की विभागीय बैठक को संबोधित किया. साथ ही मंत्री भूपेश ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news

By

Published : Sep 14, 2019, 8:16 PM IST

राजसमंद. महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश शनिवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रही. मंत्री ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभागीय बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित किया और कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रदेश के कोने-कोने तक जन जागरण का कार्य कर रही है. लेकिन, प्रशासनिक अधिकारियों को भी सजग रहकर सकारात्मक सोच के साथ विभागीय लक्ष्यों के प्रति समर्पित प्रयास करने होंगे, ताकि राजस्थान में राजसमंद जिले की रैंकिंग सुधारा जा सके.

मंत्री ने ली जिला स्तरीय समीक्षा बैठक

बैठक में मंत्री भूपेश ने कहा कि राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट घोषणा में महिला अधिकारिता विभाग के लिए 1 हजार करोड़ रुपए की बजट प्रावधान की घोषणा की है. जिससे प्रदेश में महिलाओं को सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे.

पढ़ें- जयपुर में हुई राहत की बारिश, 15 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
साथ ही बजट घोषणा में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययनरत बालिकाओं के लिए विशेष रूप से आत्मरक्षा की कक्षा संचालित करने का प्रावधान किया गया है. मंत्री ने बैठक में उपस्थित महिला एवं बाल विकास महिला अधिकारी तथा अल्पसंख्यक विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने विभागीय लक्ष्य के प्रति गंभीर रहे और प्रतिदिन कार्य की प्रगति की मॉनिटरिंग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details