नाथद्वारा (राजसमंद). प्रदेश के ऊर्जा एवं जल संसाधन मंत्री बीडी कल्ला ने सपरिवार नाथद्वारा पहुंचकर श्रीनाथजी की मंगला झांकी के दर्शन किए. सुबह 9 बजे उन्होंने एक होटल में अपने विभाग के अधिकारियों को बुलाकर नाथद्वारा की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया.
जलदाय विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए उन्होंने पेयजल की पुरानी और झरझर हो चुकी पाइप लाइनों को बदलकर नई लाइन बिछाने के बारे में प्रस्ताव बनाने और इसमें होने वाले खर्च का विस्तृत ब्यौरा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बजट भाषण में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नाथद्वारा में बिजली लाइनों को भूमिगत करने के घोषणा के बारे में विद्युत विभाग के अधिकारियों से चर्चा की, उन्होंने विभाग के अधिकारियों से नाथद्वारा की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए इस कार्य मे आ रही अड़चनों ओर इस कार्य मे लगाने वाले समय की जानकारी ली, इसके बाद उन्होंने दोनों ही कार्यों को प्रथमिकता से करने के निर्देश दिए.