राजसमंद. इस दौरान मंत्री ने शहीद नारायण लाल गुर्जर के पुत्र मुकेश और पुत्री हेमलता से उनके पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और सेना पर हुए इस कायराना हमले की घोर निंदा की. मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान का चरित्र किस प्रकार का है यह पूरे विश्व के सामने इस हमले के बाद सामने आ गया. जिसके बाद संपूर्ण विश्व का कोई भी देश पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं दिखाई देता.
शहीद नारायण गुर्जर के पैतृक गांव पहुंचे मंत्री उदयलाल आंजना, परिजनों को बंधाया ढांढस
सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना बुधवार को पुलवामा हमले में शहीद हुए राजसमंद जिले के जवान नारायण लाल गुर्जर के पैतृक गांव बिनोल में पहुंचे. वहां उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की और शहीद नारायण लाल गुर्जर के बच्चों को ढांढस बंधाया.
शहीद नारायण गुर्जर के पैतृक गांव पहुंचे मंत्री उदयलाल आंजना
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में भारतीय सेना के 40 से अधिक जवान शहीद हुए थे जिसमें 5 जवान राजस्थान के भी शामिल थे. मेवाड़ का लाल राजसमंद जिले के बिनोल निवासी नारायण लाल गुर्जर भी इस हमले में शहीद हो गए थे.