राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: जर्जर मेगा हाइवे दे रहा है हादसों को न्योता

राजसमंद जिले के नाथद्वारा में नीचली ओडन से होकर गुजर रहा मेगा हाइवे जर्जर हालत में है. रख-रखाव के अभाव में सड़क पर गड्ढे ही गड्डे हो गए. जिससे आए दिन हादसे होते रहते है. पिछले 3 सालों से ना इसका निर्माण हुआ ना ही मरम्मत की गई है. एनएचएआई ने बजट का अभाव बताते हुए मामले को टाल रखा है.

Rajsamand News,  rajasthan news,  NHAI,  Rajsamand Latest News,  Road Accident
जर्जर मेगा हाइवे दे रहा है हादसों को न्यौता

By

Published : Jun 15, 2020, 9:20 PM IST

नाथद्वारा (राजसमंद).जिले के नाथद्वारा तहसील क्षेत्र के नीचली ओडन से हो कर गुजर रहा मुख्य मार्ग रखरखाव के अभाव में खस्ता हाल हो चुका है. इसे लेकर ग्रामीण परेशान है. सरकार ने इसे मेगा हाइवे घोषित किया था, लेकिन पिछले तीन सालों से ना इसका निर्माण हुआ ना ही मरम्मत की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि इस रोड पर आए दिन हादसे होते रहते है. खास तौर से गांव के मध्य में इस रोड पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है, जहां पानी भर जाता है, और लगभग प्रतिदिन मोटरसाइकिल सवार हादसे का शिकार होते हैं.

3 सालों से ना निर्माण हुआ ना ही मरम्मत

वहीं बड़े वाहन भी यहां हादसे का शिकार होते रहते है, जिसके कारण आस-पास रहने वाले भी हमेशा हादसे के डर में रहते हैं. रविवार को ही इस मार्ग पर गड्ढे को बचाने के चक्कर में एक डम्पर जाली को तोड़ता हुआ नाले में घर पर पलट गया था.

पढ़ें: चूरू के NH-52 पर सड़क हादसा, ऑटो के पलटने से एक की मौत

सड़क पर गड्ढे ही गड्डे हो गए

विभागों एक-दूसरे पर टाल रहे मरम्मत का काम

ओडन के सरपंच ने बताया कि यहां आए दिन हादसे होते रहते हैं, लेकिन ये मार्ग पंचायत के अंडर नहीं आता इस कारण इस मार्ग को लेकर पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट को पत्र लिखा गया था. लेकिन उन्होंने इसे एनएचएआई को हस्तांतरित किया जाना बताया. वहीं एनएचएआई से बात करने पर उन्होंने फिलहाल बजट नहीं होने का बहाना बना दिया. वहीं अभी देश मे कोविड- 19 से उत्पन्न परिस्थितियों के मध्य सरकारी विभागों के बीच फंसे इस मार्ग को लेकर ग्रामीण परेशान है, लेकिन अभी भी उनकी समस्या का निदान होता नहीं दिख रहा है.

आए दिन हादसे होते रहते है

ग्रामीणों ने बताया कि 3 से 4 साल हो गए हैं, लेकिन इस सड़क मार्ग की मरम्मत का काम नहीं हुआ है. जबकि सरकार ने इसे मेगा हाइवे घोषित कर रखा है. प्रदेश में कई बार खराब सड़कों के चलते बड़े सड़क हादसे हो चुके हैं. ऐसे में समय रहते सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details