राजसमंद.देश और प्रदेश मेंकोरोना वायरस महामारी का दौर लगातार जारी है. वहीं इस बार कोरोना वायरस का असर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस पर भी पड़ेगा. इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नहीं किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर राजसमंद में गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया है.
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों से स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले तैयारियों को लेकर चर्चा की. राकेश कुमार ने कहा कि, कोरोना महामारी को देखते हुए सजगता और सतर्कता के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस को हर्षोल्लास के साथ 15 अगस्त को मनाया जाएगा. बैठक में उन्होंने कोरोना वायरस को देखते हुए सावधानी सजगता के साथ राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए कहा है.
ये पढ़ें:राजसमंद में ग्रामीणों की शिकायत पर तहसीलदार ने हटवाए अतिक्रमण