राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: स्वच्छता और पर्यटन विकास के लिए हुई अहम बैठक - महाराणा राजसिंह पैनोरमा

राजसमंद जिला कलेक्ट्रेट सभागार में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिले के पर्यटन और स्वच्छता के विकास पर बैठक हुई. जिसमें नगर परिषद आयुक्त जनार्दन शर्मा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिवकुमार व्यास, राजसमंद झील संरक्षण अभियान समन्वयक दिनेश श्रीमाली सहित कई अधिकारियों ने चर्चा की.

राजसमंद की खबर, rajsamand news,district rajsamand, Sub-divisional meeting for cleanliness,उपखंड अधिकारी सुनील कुमार,महाराणा राजसिंह पैनोरमा,राजसमंद झील,officer in Rajsamand
राजसमंद में उपखंड अधिकारी ने ली की बैठक

By

Published : Jan 8, 2020, 11:35 AM IST

राजसमंद. जिला कलेक्ट्रेट सभागार में उपखंड अधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिले के पर्यटन और स्वच्छता के विकास की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कई मुद्दों पर बात हुई, जिसमें महाराणा राजसिंह पैनोरमा, राजसमंद झील पर पर्यटन सुविधा विस्तार सहित पर्यटन से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा की गई.

राजसमंद में उपखंड अधिकारी ने ली बैठक

बैठक में झील पर आने वाले पर्यटकों के लिए कैफेटेरिया शुरू करने पर विस्तार से चर्चा की गई. महाराणा राजसिंह पैनोरमा में लघु फिल्म प्रदर्शन, झील में वाटर स्पोर्ट्स की संभावना पर भी चर्चा की गई. जिले के नगरीय क्षेत्र में साफ-सफाई पर स्वच्छता में जनभागीदारी से अभियान को प्रभावी बनाने का निर्णय लिया गया.

पढ़ें:नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ की श्रद्धा ने बनाया क्रॉकरी बैंक

बैठक में उपखंड अधिकारी ने बताया, कि नगर के सौंदर्यीकरण को लेकर वरिष्ठ चित्रकार और बाल कलाकारों के सहयोग से नगर के प्रमुख स्थानों पर आंचलिक लोकसंस्कृति, इतिहास, स्वच्छता के विषय के चित्र बनाए जाएंगे. बाल कलाकारों की पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों को अपना हुनर दिखाने का मौका दिया जाएगा और श्रेष्ठ पोस्टर का प्रदर्शन महाराणा राजसिंह पैनोरमा में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details