राजसमंद.जिले की भीम पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंच संघ की बैठक आयोजित हुई. इसमें सरपंचों ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया. राजसमंद जिले के भीम पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त सरपंचों ने अपनी समस्याओं को लेकर ब्लॉक सरपंच संघ की बैठक पाटिया में की, जिसकी अध्यक्षता विशंभर कृष्णसिंह ने की.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संरक्षक पूर्व सरपंच अमरसिंह थे. बैठक में सरपंचों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और नरेगा में एफटीओ के कार्य में अवरोध किया गया. इसको लेकर सरपंच संघ द्वारा एक कमेटी का गठन करते हुए समस्या समाधान के लिए बीडीओ से वार्ता करने का निर्णय लिया.