राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: भीम पंचायत समिति के सरपंच संघ की बैठक आयोजित - सरपंच संघ की बैठक आयोजित

भीम पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंच संघ की बैठक आयोजित हुई. इसमें सरपंचों ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया.

Rajsamand news, Meeting of Sarpanch Association
भीम पंचायत समिति के सरपंच संघ की बैठक आयोजित

By

Published : Feb 17, 2021, 10:15 PM IST

राजसमंद.जिले की भीम पंचायत समिति क्षेत्र के सरपंच संघ की बैठक आयोजित हुई. इसमें सरपंचों ने अपनी विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया. राजसमंद जिले के भीम पंचायत समिति क्षेत्र के समस्त सरपंचों ने अपनी समस्याओं को लेकर ब्लॉक सरपंच संघ की बैठक पाटिया में की, जिसकी अध्यक्षता विशंभर कृष्णसिंह ने की.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संरक्षक पूर्व सरपंच अमरसिंह थे. बैठक में सरपंचों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया और नरेगा में एफटीओ के कार्य में अवरोध किया गया. इसको लेकर सरपंच संघ द्वारा एक कमेटी का गठन करते हुए समस्या समाधान के लिए बीडीओ से वार्ता करने का निर्णय लिया.

यह भी पढ़ें-स्कूल व्याख्याता भर्ती-2018: विवादित उत्तरों के लिए जांच कमेटी गठित करने के आदेश

इस अवसर पर टोगी सरपंच शांतादेवी थानेटा, सरपंच दीक्षा चौहान, कुकरखेड़ा सरपंच ख्यालीदेवी बरार, सरपंच पंकजा कंवर, समेलिया सरपंच ज्योतिबाला लगेतखेड़ा, सरपंच विमलादेवी, कालादेह सरपंच बलवीर सिंह कुकड़ा, सरपंच भैरूसिंह, दिवेर सरपंच भंवरसिंह कालागुमान सरपंच मोटसिंह बरजाल सरपंच सुरेश सिंह छापली सरपंच गणपतसिंह पीपलीनगर सरपंच सुरेशभाई भाट लसाडिया सरपंच खुमानसिंह हामेला की वेर सरपंच राकेशकुमार आदि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details