राजसमंद.राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में बुधवार रात में जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उनकी आपत्तियों को सुना.
बैठक में नाथद्वारा मंदिर मंडल बोर्ड के जितेंद्र कुमार ओझा ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया 23 मार्च से शुरू हो जाएगी जो 30 मार्च तक चलेगी हालांकि 27 और 28 तारीख को होली का अवकाश रहेगा. वहीं 3 अप्रैल तक नाम वापसी होगी और 17 अप्रैल को मतदान होगा.
उन्होंने बताया कि इस बार राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को प्रशिक्षण स्थल और स्ट्रांग रूम बनाया है. वहीं रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए इस बार 80 साल से अधिक के मतदाता और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलट मतदान की प्रक्रिया शुरू की है, इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को एक फॉर्म भरकर देना होगा जिसके बाद जिला प्रशासन का दल उसके मोबाइल नंबर पर मैसेज कर उसे मतदान के दिन बुलाएगा और पोस्टल बैलट से उसका मतदान होगा.