राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने ली डीएमएफटी की ऑनलाइन बैठक, 751 कार्यों के लिए 38239.215 लाख किए स्वीकृत - Minister in charge Udayalal Anjana

राजसमंद में बुधवार को डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाऊंडेशन ट्रस्ट के गवर्निंग काउंसिल की नौंवीं बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने की. वहीं बैठक में प्रभारी मंत्री की ओऱ से जिले में डीएमएफटी फंड के माध्यम से कुल 751 कार्यों के लिए 38239.215 लाख रुपए स्वीकृत किए गए. जिनकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी करने की कार्रवाई की जा रही है.

rajasthan news, rajsamand news
राजसमंद में गूगल मीट के जरिए आयोजित की गई बैठक

By

Published : Oct 14, 2020, 10:29 PM IST

राजसमंद. डिस्ट्रिक्ट मिनिरल फाउंडेशन ट्रस्ट के गवर्निंग काउंसिल की नौंवीं बैठक बुधवार को सहकारिता मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए गूगल मीट सोशल मिडिया एप पर ही बैठक को आयोजित किया गया.

प्रभारी मंत्री की ओर से जिले में डीएमएफटी फंड के माध्यम से कुल 751 कार्यों के लिए 38239.215 लाख रुपए स्वीकृत किए गए. जिनकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति शीघ्र जारी करने की कार्रवाई की जा रही है. गवर्निंग काउंसिल में जिले के विभिन्न विभागों के माध्यम से डीएमएफटी के अंतर्गत करवाए जाने वाले विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव की सूची प्राप्त हुई थी.

इस अवसर पर आयोजित बैठक में प्राप्त प्रस्तावों पर अंतिम अनुमोदन के लिए प्रभारी मंत्री और अध्यक्ष डीएमएफटी राजसमंद आंजना को गवर्निंग काउंसिल में सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया. ये जानकारी डीएमएफटी सदस्य सचिव ने दी.

विभिन्न विभागों के कार्यों के लिए स्वीकृत राशि

उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री की ओर से पुलिस विभाग राजसमंद के चार कार्यों के लिये 56 लाख रुपए, वन विभाग राजसमंद के दो कार्यों के लिए 1341.41 लाख रुपए, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के 345 कार्यों के लिए 13012.72 लाख रुपए, पंचायती राज विभाग के 8 कार्यों के लिए 195 लाख रुपए, सार्वजनिक निर्माण विभाग के 243 कार्यों के लिए 17882.15 लाख रुपए, चिकित्सा विभाग के 80 कार्यों के लिए 2040.455 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

पढ़ें-आगामी नगर निगम चुनाव में भाजपा का बनेगा बोर्ड: किरण माहेश्वरी

वहीं, शिक्षा विभाग के 29 कार्यों के लिए 588.24 लाख रुपए, नगर पालिका नाथद्वारा के पांच कार्यों के लिए 2251.20 लाख रुपए, नगर परिषद राजसमंद के तीन कार्यों के लिए 277.54 लाख रुपए, जिला परिषद राजसमंद के एक कार्य के लिए 5 लाख रुपए, जिला कलेक्टर राजसमंद के तीन कार्यों के लिए 18 लाख रुपए, राजीविका विभाग के 7 कार्यों के लिए 19.50 लाख रुपए और जल संसाधन विभाग के 21 कार्यों के लिए 552 लाख रुपए स्वीकृत किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details