देवगढ़ (राजसमंद).दिवाली के दिन ही देवगढ़ उपखंड क्षेत्र के लसानी में स्थित मेडिकल स्टोर में दीया जलाया गया था. ऐसे में दीये से अचानक आग लग गई. वहीं दवाइयों सहित लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया. लोगों के मुताबिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ धनतेरस के दिन हुआ था.
मेडिकल स्टोर में आग लगने से लाखों का सामान जलकर हुआ राख बता दें कि लसानी राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य के सामने स्थित 33 दुकानों में मेडिकल स्टोर लगा हुआ है. मेडिकल मालिक पप्पू कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को दिवाली पर्व पर शाम को शुभ-मुहूर्त में महालक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करने पर मेडिकल में दीये जलाए गए थे. पूजा अर्चना करने के बाद पप्पू कुमार मेडिकल को बंदकर अपने घर निम्बाहेड़ा करेड़ा चला गया.
यह भी पढ़ें:राजसमंद : पटाखा विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने लगाया 10 हजार का जुर्माना
वहीं देर शाम आसपास के दुकानदारों को मेडिकल स्टोर में से धुआं निकलता दिखाई दिया. पास जाकर देखने पर अंदर आग लगी हुई थी. ग्रामीणों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. मेडिकल स्टोर शटर पर लॉक लगा हुआ था, बाद में ग्रामीणों ने ताला तोड़कर विद्युत लाइन मैन लसानी जसकेतन सिंह को सूचना देकर लाइट को बंद करवाकर आसपास से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया गया. मौके पर उपस्थित युवकों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद काफी देर बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक लाखों रुपए की दवाइयां सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया.
यह भी पढ़ें:राजसमंद के दरीबा खान लेड स्मेल्टर के मजदूरों का जंतर मंतर पर प्रदर्शन, दी ये चेतावनी
वहीं बताया गया कि एक दीया अंदर रखे फ्रिज के पास जलाए जाने से पहले फ्रीज के वायर में आग लगी. उसके बाद हुए शॉट सर्किट से फनीचर में आग लगी और कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. बता दें कि शुक्रवार को धनतेरस के मौके पर मेडिकल स्टोर का शुभारंभ हुआ था और दूसरे ही दिन आग लगने से खुशी का माहौल गम में बदल गया.