राजसमंद- प्रदेशव्यापी खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान में जिले में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र में अब तक एक लाख 68 हजार 437 बच्चों को टीका लगाकर संक्रमित बीमारियों से बचाव किया जा रहा है. इस अभियान के तहत जिले भर में स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में छात्र छात्राओं को यह टीका लगाया जा रहा हैं. 22 जुलाई से इस अभियान की शुरुआत हुई थी. राजसमंद जिले में 1598 स्कूलों में टीकाकरण किया जा रहा है.
इस अभियान के तहत 9 महीने से 15 साल तक के बच्चों को खसरा
र रूबेला नामक घातक बीमारी से रोकथाम के लिए चिकित्सा विभाग की तरफ से टीकाकरण किया जा रहा है. सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि 22 जुलाई से शुरू हुए अभियान में जिले के 1598 स्कूलों में टीकाकरण किया. पहले दिन 24 हजार 118, दूसरे दिन 22 हजार 458, तीसरे दिन 25226 बच्चे, चौथे दिन गुरुवार को मातृ शिशु और पोषण दिवस के आयोजन पर 791 बच्चे, सातवें दिन 18 हज़ार 591, आठवें दिन 22 हजार 231 बच्चों को टीकाकरण किया गया.
जिले में अब तक खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान में 1 लाख 68000 बच्चों को लगाए गए टीका यह भी पढें- सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय श्रम मंत्री से की मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा
वही डॉ जेपी बुनकर ने बताया कि अब तक जिले भर में टीकाकरण अभियान में 83% टीकाकरण किया जा चुका है. वहीं शेष दिनों में बचे हुए बच्चों को भी टीकाकरण किया जा रहा है.