राजसमंद. कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनता से निवेदन कर रहे हैं कि वह अपने घरों में ही रहे. वहीं इसी कड़ी में राजस्थान के मावली विधानसभा से विधायक धर्म नारायण जोशी ने भी जनता से अपील की है कि बहुत आवश्यक हो तभी घरों से निकले. उन्होंने कहा इस महामारी से लड़ाई के लिए प्रधानमंत्री की ओर से बताई जा रही गाइडलाइन को गंभीरता पूर्वक निर्वहन करें.
वहीं उन्होंने बताया कि उन्होंने एक लाख रुपए के सैनिटाइजर और मास्क अन्य सामग्री के लिए मावली विधानसभा के लिए अनुमोदन के लिए दिए हैं. इस महामारी से डरने की जरूरत नहीं, बल्कि सावधानी बरतने की जरूरत है. हम छोटी-छोटी सावधानियों के साथ जिला प्रशासन की ओर से बताए जा रहे हर कदम को गंभीरता पूर्वक निर्वहन करें, जिससे इस महामारी से लड़ाई में सरकार का सहयोग हो सके.