देवगढ़ (राजसमंद).नगर पालिका मुख्यलय पर बुधवार शाम को गत सप्ताह यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप मामले में आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर देवगढ़ बामसेफ संगठन के सदस्यों ने मशाल जुलूस निकाला है. साथ ही रेप पीड़िता को श्रद्धांजलि दी.
यह भी पढ़ें-हाथरस गैंगरेप : एसआईटी का गठन, पीएम ने सीएम योगी से की बात
जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को देवगढ़ बामसेफ के सदस्य देवगढ़ अम्बेडकर सर्कल के पास एकत्रित हुए यहां से सभी हाथों में तख्तियां और मोमबत्ती लेकर गैंगरेप के आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नगर के तीन बति चौराया भीलवाड़ा रोड होते हुए मारुदवाजे तक मशाल जुलूस निकाला. साथ ही संगठन ने बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें-डूंगरपुर उपद्रव मामलाः कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, मीणा बोले- बीजेपी नेता सिर्फ राजनीति कर रहे हैं
इस दौरान बामसेफ के पदाधिकारियों द्वारा देवगढ़ नगर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर सर्कल पर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और बलात्कारियों को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाए गए. इस दौरान घनश्याम सालवी, जितेन्द्र बेरवा राकेश काला, प्रकाश सालवी, हुकमाराम सालवी, गणेश मदन जी आदि ने कैंडल जलाकर पीड़िता को श्रद्धांजलि दी.