नाथद्वारा (राजसमंद).नाथद्वारा नगर पालिका चुनाव के नामांकन के आखिरी दिन काफी गहमागहमी भरा माहौल देखने को मिला. बता दें कि 73 दावेदारों ने 119 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. वहीं अब तक कुल मिलाकर 176 उम्मीदवारों ने 260 नामांकन पत्र प्रस्तुत कर दिए हैं.
नामांकन पत्रों की संख्या को देखते हुए और दावेदारों के रुख को देखकर लगता है कि इस बार कई वार्डों में त्रिकोणीय मुकाबला होना तय है. कई दिग्गजों ने निर्दलीय के रूप में ताल ठोक दी है. हालांकि नामांकन वापसी के दिन ही स्थिति साफ हो पाएगी कि किन वार्डों से निर्दलीय डटे रहते हैं. लेकिन इतना तय है कि नगर पालिका नाथद्वारा का चुनाव काफी रोचक होने वाला है.
कई दिग्गज निर्दलीय के रूप में अपनी किस्मत आजमाएंगे
वहीं मंगलवार को दोनों ही पार्टियों ने अपने आधिकारिक प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी. इसके बाद निर्दलीय के रूप में नामांकन पत्र भरने वाले दिग्गज अपने अपने क्षेत्रों में मंत्रणा करते भी दिखाई दिए.
बता दें कि वार्ड संख्या 27 से सर्वाधिक आठ लोगों ने नामांकन दाखिल किए तो वहीं वार्ड संख्या 6, 9, 11 और 20 से सात-सात लोगों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए. यह सभी वार्ड सामान्य के लिए आरक्षित हैं. इसी तरह वार्ड संख्या 13 और 35 वार्ड में केवल दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए. यहां दोनों दलों के बीच सीधा मुकाबला देखा जा सकता है.