राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: देवगढ़ में मनाई गई महाराणा प्रताप की 424वीं पुण्यतिथि - राजसमंद में पुष्पांजलि कार्यक्रम

राजसमंद के देवगढ़ में मंगलवार को महाराणा प्रताप की 424वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान महाराणा प्रताप पुष्पांजलि अर्पित की गई.

devgarh rajsamand news, महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि ,
राजसमंद में मनाई गई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

By

Published : Jan 20, 2021, 7:25 AM IST

देवगढ़ (राजसमंद).जिले भीम-देवगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को मेवाड़ के वीर शिरोमणि और मुगलों की सेना को धूल चटाने वाले महाराणा प्रताप की 424वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस दौरान दिवेर के विजय स्मारक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया.

पढ़ें:राजस्थान : 10 kw से ज्यादा रूफटॉप सोलर सिस्टम लगाने पर नहीं होगी नेट मीटरिंग...

कार्यक्रम में दिवेर सरपंच भंवर सिंह, प्रधानाध्यापक करण सिंह, चिकित्साधिकारी सुरेश बैरवा, पंचायत समिति सदस्य कालू सिंह, डालचंद सोलंकी, चन्द्र सिंह, राम सिंह, कमलेश मेवाड़ा, हीरा सिंह, रामलाल, भूपेन्द्र उपाध्याय, प्रवीण जैन, अखिलेश त्रिवेदी, गणेश राम और हरीश सालवी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा को नमन कर पुष्प अर्पित किए. कार्यक्रम के दौरान बच्चों को दिवेर का इतिहास बताया गया.

राजसमंद में मनाई गई महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि

पढ़ें:चित्तौड़गढ़: किसान मेले में जैविक कृषि प्रदर्शनी का आयोजन, कई उन्नत तकनीकों से कराया गया अवगत

इसी तरह छापली, खिमाखेड़ा और कामलीघाट में भी प्रताप की 424वीं पुण्यतिथि मनाई गई. कामलीघाट चौराहे पर कार्यक्रम आयोजित हुआ. वहीं, रावत राजपूत समाज के सभा भवन में महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता चांप सिंह कुंपावत कामली ने की. मुख्य अतिथि के तौर पर रावत राजपूत महासभा के अध्यक्ष भगवान सिंह चौहान ने शिरकत की. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जयराम सिंह गहलोत ने महाराणा प्रताप के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. वहीं, मुख्य अतिथि भगवान सिंह चौहान ने उनके जीवन से प्रेरणा लेने और मातृ भूमि संस्कार पर प्रकाश डाला. साथ ही चांप सिंह कुंपावत ने भी बहुत से संस्मरण और वीर रस की कविता प्रस्तुत की. इस अवसर पर राजस्थान रावत राजपूत महासभा के प्रदेश प्रवक्ता माधुसिंह चौहान, विरम सिंह, प्रकाश सिंह, गिरधारी सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह गहलोत और देवेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details