राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में बैंक सुरक्षा गार्ड की मौत, दाह संस्कार में की गई कोरोना एडवाइजरी की पालना - Corona Advisory

मंडावर के बैंक सुरक्षा गार्ड की जहरीले जानवर के काटने से मौत हो गई. कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते अंतिम संस्कार के वक्त कोरोना एडवाजरी की पालना की गई. साथ ही परिवार सदस्यों ने तीये की बैठक और 12वां नहीं करने का फैसला भी लिया.

राजसमंद न्यूज़,  कोरोना एडवाइजरी की पालना,  सुरक्षा गार्ड की मौत,  भीम उपखंड,  ग्राम पंचायत मण्डावर,  चतरपुरा गांव,  Rajsamand News  ,Corona Advisory ,  Security guard died
कोरोना एडवाइजरी की पालना

By

Published : Apr 14, 2020, 12:31 PM IST

राजसमंद. जिले के भीम उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मण्डावर के चतरपुरा गांव निवासी मोहन सिंह की उदयपुर स्थित महाराणा भोपाल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. जानकारी के अनुसार मोहन सिंह अजमेर के पंजाब एंड सिंध बैंक में सुरक्षा गार्ड में कार्यरत थे. इनके पुत्र इंद्रसिंह ने बताया कि जहरीले जानवर के काटने पर मोहन को देवगढ़ हॉस्पिटल ले जाया गया. इन्फेक्शन बढ़ने पर उन्हे उदयपुर महाराणा भूपाल हॉस्पिटल ले गए, जहां इलाज के दौरान रविवार शाम उनका निधन हो गया.

कोरोना एडवाजरी की पालना

मोहन सिंह के अंतिम दर्शन और अंतिम संस्कार के वक्त कोरोना एडवाजरी की पालना की गई. पूर्व कोरोना ग्राम पंचायत प्रभारी जसराम मीणा, सरपंच प्यारी रावत और सुरक्षा गार्ड दयाशंकर पालीवाल ने चतरपुरा पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया. जिसके चलते एडवाजरी के अनुरूप अंतिम दर्शनों हेतु परिवार के चुनिंदा लोग ही शरीक हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी की गई.

ये पढ़ें-राजसमंद: कोरोना मरीज की सूचना से हड़कंप, बाद में पता चला मॉक ड्रिल थी

तीये की बैठक और 12वां नहीं करने का लिया फैसला

मृतक मोहन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी अनछी देवी दो पुत्र इंद्र सिंह और गोपाल सिंह हैं. परिजनों ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है. इस कारण से तीये की बैठक और मृत्यु के 12वें दिन का कार्यक्रम नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details