देवगढ़ (राजसमंद). थाना क्षेत्र के पिपली नगर ग्राम पंचायत के बेर नया कुआ निवासी एक युवक ने पत्नी के वियोग में अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को निचे उतरवाकर शव को देवगढ़ अस्पताल की मर्चरी में रखवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
देवगढ़ थाना प्रभारी पूरन मल मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली . बेर नया कुआं निवासी फूलसिंह पिता हजारी सिंह ने आत्महत्या कर ली. मृतक के पिता हजारी सिंह ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मृतक की शादी 4 साल पूर्व तीतरी समेलिया निवासी गोदावरी पुत्री अमरसिंह के साथ हुई थी. पत्नी के अभी तक बच्चों ने जन्म नहीं हुआ था. मृतक फूलसिंह जयपुर में होटल में काम करता था. वहीं पत्नी ससुराल में ही रहती थी.
पत्नी 17 फरवरी को अपने पीहर में रात्रि जागरण में तीतरी गई थी. मृतक 21 फरवरी को जयपुर से घर लौटा था. वहीं ससुराल वालों को फोन किया, तो बताया गया कि गोदावरी 19 फरवरी को ही ससुराल जाने को कह कर यहां से निकल गई थी. जांच करने पर पता चला कि पत्नी गोदावरी मौसी के लड़के विजयसिंह पिता लक्षमन सिंह निवासी समिति के पास चली गई है. मृतक ने मौसी के लड़के से मोबाइल फोन पर बात की, जिसमें विजय सिंह मृतक के गाली गलौज कर धमकी दी कि अब अपनी पत्नी को भूल जाना. यहां कभी फोन भी मत करना. इस बात से फूलसिंह को काफी आघात लगा. परिवार के सभी सदस्य शाम को खेत पर गए हुए थे. वही फूलसिंह ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
यह भी पढ़ें-अलका गुर्जर ने की जेपी नड्डा से मुलाकात, आधे घंटे की मुलाकात के दौरान राजस्थान का दिया पूरा फीडबैक
ग्रामीणों की सूचना पर देर रात को देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को निचे उतरवा कर अपने कब्जे में लेकर शव को देवगढ़ अस्पताल की मर्चरी में रखवाया. यहां मेडिकल टीम से शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच शुरू कर दी है.