राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीख में कम पैसे मिले तो हैवान बना शख्स, पत्नी और मासूम बच्ची को गर्म लोहे की सलाखों से दागा - Drunk Man Forced Woman For Begging

राजसमंद के देवगढ़ में हैवान बने शख्स ने अपनी पत्नी के साथ पहले मारपीट की फिर उसे और अपनी 3 साल की मासूम बच्ची को गर्म लोहे की सलाखों से कई बार दाग (Man Assaulted Wife and 3 Year Old Daughter) दिया.

Man Assaulted Wife and 3 Year Old Daughter
भीख में कम पैसे मिले तो हैवान बना शख्स

By

Published : Mar 2, 2022, 2:23 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद ). भीख में मिले कम पैसे से आपा खो बैठे शराबी पति ने अपनी पत्नी और मासूम बच्ची को गर्म सरिए से दाग (Man Assaulted Wife and 3 Year Old Daughter) दिया. इसके बाद महिला को एक कमरे में बंद कर दिया. महिला ने जैसे तैसे पति के चंगुल से भाग कर अपने पीहर पहुंच अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिवार वालों को दे पुलिस को सूचित किया.

देवगढ़ थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि घटना दिल्ली हरियाणा बॉर्डर के पास स्थित धारुहेरा गांव की है. जहां देवगढ़ थाना क्षेत्र के मान सिंह जी का गुड़ा निवासी कैलाशी (उम्र 30 साल) का कुछ साल पहले नाता विवाह पथु नाथ (पुत्र मोहन नाथ) से हुआ था. पति पथु नाथ धारुहेर गांव में कबाड़ी का काम करता है. उसे शराब की लत है. शराब की तलब होने पर वो बीवी को बच्ची संग भेज कर भीख मांग कर पैसे लाने का दबाव (Drunk Man Forced Woman For Begging) बनाता था.

भीख में कम पैसे मिले तो हैवान बना शख्स

पढ़ें- Nephew Kills Uncle In Rajsamand: भतीजे ने लोहे के सरिए से पीट-पीट कर चाचा को उतारा मौत के घाट

पीड़िता के मुताबिक जिस दिन जरूरत के 500 रुपए नहीं मिलते थे उस दिन शराबी पथु पत्नी की खूब पिटाई करता था. 5 दिन पहले भी यही हुआ. भीख में महज ₹300 मिलने पर पति ने उसको बेरहमी पीटा. इससे भी मन नहीं भरा तो गर्म लोहे के सलाखों से उसके गुप्तांग, जांघ और पैरों को दाग दिया. इस दौरान 3 साल की मासूम अपनी मां के पास आई तो हैवान पति ने उसे भी गर्म सलाखों से दाग दिया.

इस हमले में दोनों मां बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं. निर्दयी शख्स इससे भी नहीं पसीजा. उसने दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया. थाना अधिकारी के मुताबिक उसने मां बेटी को गंभीर हालत में एक कमरे में बंद कर दिया और कहीं पर न जाने की धमकी दी. दोनों दर्द से तड़पती और कराहती रहीं. इस दौरान मौका पाकर महिला अपनी मासूम बेटी को लेकर भागने में सफल हुई.

किसी तरह बचते बचाते वो बस में सवार होकर कामलीघाट चौराहे पहुंची. यहां पर उसने अपने भाई को बुलाया और आपबीती सुनाई. जिसके बाद भाई के साथ देवगढ़ स्थित सुभाष नगर में अपने घर पहुंची. यहीं पर राजसमंद नेता भंवर लाल शर्मा, देवगढ़ नगर भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह चौहान महिला को लेकर देवगढ़ थाने पहुंचे.

देवघर थाना अधिकारी ने महिला और उसकी पुत्री को इलाज के लिए देवगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया. घटना की जानकारी मिलने पर राजसमंद चाइल्ड लाइन से गहरी लाल और भैरू लाल भी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

थानाधिकारी नाथावत ने बताया कि महिला अनपढ़ (Illiterate Woman Physically Abused By Man) है. घटना जिस क्षेत्र में उसे वहां का थाना भी मालूम नहीं था. इसी वजह से पुलिस जीरो एफ आई आर दर्ज नहीं कर सकी. पुलिस ने महिला के साथ उसके भाई एवं एक सिपाही को दिल्ली बॉर्डर भेजने की व्यवस्था की है ताकि संबंधित थाने का पता लगाकर उसके पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details