देवगढ़ (राजसमंद ). भीख में मिले कम पैसे से आपा खो बैठे शराबी पति ने अपनी पत्नी और मासूम बच्ची को गर्म सरिए से दाग (Man Assaulted Wife and 3 Year Old Daughter) दिया. इसके बाद महिला को एक कमरे में बंद कर दिया. महिला ने जैसे तैसे पति के चंगुल से भाग कर अपने पीहर पहुंच अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिवार वालों को दे पुलिस को सूचित किया.
देवगढ़ थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि घटना दिल्ली हरियाणा बॉर्डर के पास स्थित धारुहेरा गांव की है. जहां देवगढ़ थाना क्षेत्र के मान सिंह जी का गुड़ा निवासी कैलाशी (उम्र 30 साल) का कुछ साल पहले नाता विवाह पथु नाथ (पुत्र मोहन नाथ) से हुआ था. पति पथु नाथ धारुहेर गांव में कबाड़ी का काम करता है. उसे शराब की लत है. शराब की तलब होने पर वो बीवी को बच्ची संग भेज कर भीख मांग कर पैसे लाने का दबाव (Drunk Man Forced Woman For Begging) बनाता था.
पढ़ें- Nephew Kills Uncle In Rajsamand: भतीजे ने लोहे के सरिए से पीट-पीट कर चाचा को उतारा मौत के घाट
पीड़िता के मुताबिक जिस दिन जरूरत के 500 रुपए नहीं मिलते थे उस दिन शराबी पथु पत्नी की खूब पिटाई करता था. 5 दिन पहले भी यही हुआ. भीख में महज ₹300 मिलने पर पति ने उसको बेरहमी पीटा. इससे भी मन नहीं भरा तो गर्म लोहे के सलाखों से उसके गुप्तांग, जांघ और पैरों को दाग दिया. इस दौरान 3 साल की मासूम अपनी मां के पास आई तो हैवान पति ने उसे भी गर्म सलाखों से दाग दिया.