राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: बाइक सवार युवक के साथ लूटपाट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार - राजसमंद न्यूज

राजसमंद के देवगढ़ थाना क्षेत्र में 3 अगस्त को सालिया खेड़ा गांव के पास कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक के साथ हुई लूटपाट में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में शामिल कई अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस की ओर से की जा रही है.

राजसमंद न्यूज, राजसमंद न्यूज, rajasthan news, rajasamnd news
राजसमंद में बाइक सवार के साथ लूटपाट के मामले आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Aug 24, 2020, 10:50 PM IST

राजसमंद.जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र में 3 अगस्त को आंजणा चौराहा से पहले सालिया खेड़ा गांव के पास कार सवार बदमाशों ने बाइक सवार की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर लूटपाट करने के मामला में देवगढ़ पुलिस को बहुत बड़ी सफलता मिली है. देवगढ़ पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. देवगढ़ थाना प्रभारी नेनालाल सालवी ने बताया कि, 3 अगस्त को भीलवाड़ा जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के कलाल खेड़ी गांव निवासी समुंदर नाथ और उसका साथी लक्ष्मण गुर्जर दोनों बाइक से देवगढ़ की तरफ आ रहे थे.

इस दौरान देवगढ़ गंगापुर वाया कुंदवा पारडी मार्ग पर सलिया खेड़ा गांव के पास कुछ बदमाशों ने इनका पीछा करते हुए बंदूक तानकर उनके साथ मारपीट की. जिसके बाद बदमाशों ने लूटपाट करते हुए पीड़ित समुंदर नाथ से 4 तोला सोने का आभूषण 15 हजार नकद और 33 हजार का मोबाइल की लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़ित युवक देवगढ़ थाने पहुंचा और अपने साथ हुई लूटपाट की घटना जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर पीड़ित कि रिपोर्ट के आधार पर देवगढ़ पुलिस ने इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

टीम ने साइबर टीम के सहयोग से घटना में संदिग्ध आरोपी सज्जन नाथ खेड़ा से पूछताछ की गई तो आरोपी ने घटना के बारे में बताया. आरोपियों के निशानदेही पर घटना प्रयुक्त वाहन एसकोडा कार GJ-01 GB 2388 को अहमदाबाद से बरामद कर सभी आरोपियों को देवगढ़ थाने पर लेकर आया गया. जहां आरोपियों ने बताया कि घटना की योजना अहमदाबाद में ही बनाकर वहीं से युवक का पीछा करते हुए घटना को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने लूटपाट के आरोप में प्रकाश नाथ निवासी नांदवा देवगढ़, निलेश निवासी जनाराड़ा जिला भीलवाड़ा आसीन्द, कुलदीप निवासी सुमेरपुर जिला पाली, दिनेश उर्फ बक्षुनाथ, करेड़ा सज्जन नाथ निवासी खाखरिया का खेड़ा निवासी थाना करेड़ा जिला भीलवाड़ा सहित पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:भरतपुर: पेड़ से लटकता मिला किशोर का शव, इलाके में सनसनी

उक्त मामले में पुलिस की ओर से अनुसंधान करके शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र ही की जाएगी. कोरोना महामारी के चलते एक संक्रमित कैदी के संपर्क में आने पर उच्च अधिकारियों को उक्त मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद उनसे मिले निर्देशों के अनुसार उक्त पांचों आरोपियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. जिसकी रिपोर्ट आने तक इन्हें कोविड सेंटर में रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details