राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देवगढ़ में विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई..विभिन्न सरकारी कार्यालय के बिल बकाया होने से काटे कनेक्शन - सरकारी कार्यालय के काटे कनेक्शन

राजसमंद के देवगढ़ में विद्युत विभाग ने कार्रवाई करते हुए जिन विबागों में लंबे समय से विद्युत बिल बकाया चलाया जा रहा था, वहां कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिए है.

सरकारी कार्यालय के काटे कनेक्शन, Government office disconnected connections
सरकारी कार्यालय के काटे कनेक्शन

By

Published : Jan 29, 2021, 11:03 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद).क्षेत्र में विद्युत विभाग ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न सरकारी कार्यालय में 6 लाख बिल बकाया होने के कारण उनके कनेक्शन काटे है. अधिशासी अभियंता रोशनलाल ने बताया कि शुक्रवार को अजमेर विद्युत निगम लिमिटेड देवगढ़ द्वारा पिछले लंबे समय से विद्युत बिल की राशि बकाया चल रही थी.

विभाग की ओर से कई बार नोटिस जारी कर बकाया राशि का भुगतान करने के लिए कहा गया था, लेकिन बेड़े विभाग होने से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. आज विशेष टीम का गठन किया था. जिसमें कनिष्ठ अभियंता, एसपी सिंह, सहायक अभियंता लज्जा राम मीणा सहित कार्मिकों द्वारा बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की.

देवगढ़ थाने के 10 क्वार्टर के लगभग 1 लाख रुपये बकाया होने पर विधुत कनेक्शन काटे गए. वहीं उपखंड कार्यालय के 90 हजार कृषि विभाग कार्यालय के 18 हजार रुपये एवम रेलवे स्टेशन, ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय, विकाश अधिकारी कार्यालय, जन स्वास्थ्य विभाग कार्यालय के 6 लाख रुपये विद्युत बिल बकाया चल रहे थे.

पढ़ें-परिवहन मंत्री खाचरियावास ने आरटीओ और डीटीओ की वीसी के जरिए ली बैठक, सड़क सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

जैसे ही क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा सरकारी कार्यालय के विद्युत कनेक्शन काटने की जानकारी लगी, क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पहली बार विद्युत विभाग द्वारा इस तरह की कार्रवाई की चर्चा दिन भर होती रही है. अधिकारी ने बताया कि किसी भी उपभोक्ताओं द्वारा समय पर विद्यत बिल नहीं भरने वालों के खिलाफ इसी तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details