देवगढ (राजसमन्द).केंद्र सरकार ने 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2022 तक 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' मनाने की घोषणा की है. इसी के तहत जिले के देवगढ में नेहरू युवा केंद्र के कॅरियर महिला मण्डल की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी सिलसिले में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने पर जिला युवा अधिकारी पवन घोसलिया के निर्देशन में दांडी यात्रा का आयोजन किया गया.
मण्डल अध्यक्ष निशा चुण्डावत ने बताया की देश को गुलामी की जंजीर से मुक्त करने के लिए स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले कई शहीदों की वीरगाथा पग पग पर गूंज रही है. अब हमारा फर्ज बनता है कि हम अपने देश की आन बान शान बनाए रखें. मण्डल उपाध्यक्ष अवंतिका शर्मा ने आयोजन का लक्ष्य लोगों को देश की आजादी और स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को समझाना है. कॅरियर महिला मण्डल की ओर से आजादी के पश्चात जन्म लेने वाली पीढ़ी को उसके गौरवपूर्ण महत्व से अवगत कराया जाएगा.
जंगल से चारा लेने गए शख्स की करंट लगने से मौत
जिले के देवगढ उपखंड क्षेत्र के रतना का गुड़ा में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. अपनी भेड़ बकरियां के लिए जंगल से डाली (पेड़ों की टहनियां) लेने गए एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई. सूचना पर दिवेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और छापली अस्पताल पहुंचाया.
दिवेर थाना प्रभारी पारसमल ने बताया कि थाना क्षेत्र के रतना का गुडा निवासी भैरूंलाल (54)पिता खीमाराम सालवी भेड़ बकरियों के लिए डाली लेने के लिए पास ही स्थित जंगल में गया था. जहां एक पेड़ पर चढ़ कर वह कुलाड़ी से डाली काट रहा था. इस दौरान ऊपर से गुजर रही 11 केवी लाईन के सम्पर्क में आने से उसे करंट लगा. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर छापली सीएसी पहुंचाया. जहां शव का मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर कर शव परिजनों को सौंप दिया.