राजसमंद. करीब डेढ़ महीने पहले लापता हुई छात्रा के मामले में पुलिस ढीले रवैए से नाराज माहेश्वरी समाज के लोगों ने शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की.
राजसमंद: लापता छात्रा के मामले में माहेश्वरी समाज के लोगों ने SP को सौंपा ज्ञापन
राजसमंद से उदयपुर गई एक छात्रा डेढ़ महीने से लापता है. पुलिस इस मामले में अभी तक छात्रा के बारे में कुछ भी पता नहीं लगा पाई है. इस वहज से नाराज माहेश्वरी समाज के लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर जल्द कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि छात्रा 1 जून 2019 को राजसमंद जिले के रेलमगरा से उदयपुर परीक्षा देने गई थी, लेकिन वो परीक्षा देकर वापस नहीं लौटी. जिसके बाद उसके परिजनों ने 2 जून 2019 को रेलमगरा थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवा था. लेकिन अभी तक पुलिस को इस मामले में कोई सफलता हासिल नहीं हुई है.
जाहिर है, छात्रा को लापता हुए काफी वक्त बीत चुका है. पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया था, इसके बावजूद पुलिस अभी तक छात्रा का पता नहीं लगा पाई है. इस वजह से अब माहेश्वरी समाज के लोगों में पुलिस के काम करने के तरीके को लेकर बेहद नाराजगी है.