राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दो प्यार करने वालों ने एक साथ कुएं में छलांग लगाई, जानिए क्यों आई ऐसी मौत - Loving couple

राजसमंद के एक गांव में शुक्रवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब वहां पर कुएं में एक युवक और युवती के डूबने की खबर मिली. सूचना पर ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे. इस दौरान कांकरोली पुलिस को सूचित किया गया. दरअसल, कुएं में डूबने वाले युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि युवती को ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया.

लव अफेयर  क्राइम इन राजसमंद  आत्महत्या  राजस्थान क्राइम  Rajasthan Crime  Suicide  Crime in Rajsamand  Love affair  Leaped into the well  Loving couple
प्रेमी युगल ने कुएं में लगाई छलांग

By

Published : Apr 23, 2021, 7:16 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 7:39 PM IST

राजसमंद.जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर स्थित गांव में एक प्रेमी युगल ने कुएं में छलांग लगा दी. प्रेमी युगल गुरुवार देर रात घर से एक साथ निकले थे और शुक्रवार दोपहर को उन्होंने गांव के समीप स्थित एक कुएं में छलांग लगाई.

इस दौरान युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. वहीं युवती के मदद के लिए चिल्लाने के चलते आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने तत्काल उसको बचाने की कोशिश की. काफी देर मशक्कत करने के बाद आखिरकार ग्रामीण युवती को बचाने में सफल हुए. इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को बाहर निकाला. युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा. मृतक युवक के परिजन भी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें:नागौर में प्रेमी युगल ने की खुदकुशी, खंडहर में मिला शव

पूरे घटनाक्रम के दौरान मृतक युवक के परिजनों और अन्य परिचितों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, मृतक युवक के परिजनों का आरोप है, यह आत्महत्या नहीं हत्या है. इसकी जांच होनी चाहिए, इसी बात को लेकर उन्होंने शव को युवती के घर के बाहर रखते हुए प्रदर्शन भी किया.

यह भी पढ़ें:परिजनों के इनकार से नाराज प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

मृतक युवक के परिजनों की प्रदर्शन के दौरान यह मांग रखी, जब तक न्याय नहीं मिलेगा. तब तक हम प्रदर्शन करते रहेंगे. इस बीच कांकरोली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. इस दौरान पुलिस प्रशासन का पर्याप्त जाप्ता भी गांव में मौजूद रहा.

Last Updated : Apr 23, 2021, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details