राजसमंद. जिले के नाथद्वारा में स्थानीय श्रीनाथ वाटिका में शनिवार को लोकतंत्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया.
विधानसभा अध्यक्ष ने जनप्रतिनिधियों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति सजग रहने का की बात कही. उन्होंने लोकतंत्र की ताकत का जिक्र करते हुए कहा कि लोकतंत्र के कारण ही आज सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हो रहा है.
पढ़ें-लाल किला BJP का ऑफिस नहीं है, किसान आंदोलन हिंसा को गलत तरीके से किया जा रहा प्रचारित: खाचरियावास
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जनप्रतिनिधियों को पंचायती राज व्यवस्था के बारे में समझाया. उन्होंने जनप्रतिनिधियों को अपने अधिकारों को पहचानने और अपनी शक्तियों का सदुपयोग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि देश में जिस प्रकार के हालात बने हैं, जिस प्रकार दल विशेष की सोच को देश पर थोपा जा रहा है वह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.
नाथद्वारा में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के नवीन भवन का लोकार्पण
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के नवीन भवन का लोकार्पण राजसमंद के नाथद्वारा नगर के गांधी रोड स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के नवीन भवन का शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने लोकार्पण किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय का बहुत पुराना आजादी से पहले का चिकित्सालय है. इसकी एक गरिमा है और इसी गरिमा के अनुरूप और अच्छा कार्य कर आयुर्वेद चिकित्सालय का नाम और आगे बढ़ाएं.