नाथद्वारा (राजसमंद). लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला बुधवार को नाथद्वारा पहुंचे. जहां वल्लभ विलास में राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने उनकी अगवानी की. जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. जोशी ने नगर पालिका की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन और संवाद समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अभी कल ही भारत ने अपना गणतंत्र दिवस मनाया है. उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अंतर्गत विधि की सर्वोच्चता मानी गई है, हमारे संविधान निर्माताओं ने संविधान के अंतर्गत सभी आवश्यक प्रावधान किए हैं. जिसके अनुसार व्यवस्थाएं चलती है. उन्होंने कहा कि एक अच्छा जनप्रतिनिधि वह होता है, जो सभी की बात सुने और उस पर विचार करें. वहीं उन्होंने विधायिकाओं में अध्यक्ष के पद की महत्ता और क्षमताओं को बताते हुए डॉ. सीपी जोशी की कार्यप्रणाली की तारीफ भी की.