राजसमंद.रसद विभाग ने उपभोक्ता का पैसा दबाकर बैठे जिले के 6 राशन डीलरों का लाइसेंस गुरुवार को रद्द कर दिया है और उन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों की ओर से रुपए देकर गेहूं लेने के बाद भी कमीशन काटकर शेष राशि राज्य खाद्य आपूर्ति निगम में नहीं जमा करवाया गया. जिससे कई गड़बड़ियां सामने आई है. जिस पर रसद विभाग की ओर से 6 राशन डीलरों पर कार्रवाई की गई है.
जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों से जनवरी माह के लिए आवंटित की गई गेहूं की राशि प्रतिमाह 7 तारीख तक राशन डीलरों को जमा करवाना अनिवार्य होता है. राशि जमा होने के बाद ही ऑनलाइन पोस मशीनों पर खाद्यान्न का रिकॉर्ड अपडेट होता है. लेकिन इन्होंने समय रहते इन चीज को ध्यान नहीं रखा और रिकॉर्ड में गड़बड़ियां सामने आई, जिस पर आमेट भीम नाथद्वारा और गढ़बोर क्षेत्र की छह राशन डीलरों पर कार्रवाई की गई है.