राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: रसद विभाग ने 6 राशन डीलरों का लाइसेंस किया रद्द - खाद्यान्न का रिकॉर्ड

रसद विभाग की ओर से गुरुवार को राजसमंद के 6 राशन डीलरों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. इसके साथ ही उन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. दरअसल बात यह है कि आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों की ओर से रुपए देकर गेहूं लेने के बाद भी कमीशन काटकर शेष राशि राज्य खाद्य आपूर्ति निगम में नहीं जमा करवाया गया. जिसके चलते विभाग ने ऐसी कार्रवाई की.

राजसमंद की खबर, rajsamand news
रसद विभाग ने 6 डीलरों के लाइसेंस को किया रद्द

By

Published : Jan 16, 2020, 6:03 PM IST

राजसमंद.रसद विभाग ने उपभोक्ता का पैसा दबाकर बैठे जिले के 6 राशन डीलरों का लाइसेंस गुरुवार को रद्द कर दिया है और उन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. आर्थिक दृष्टि से कमजोर परिवारों की ओर से रुपए देकर गेहूं लेने के बाद भी कमीशन काटकर शेष राशि राज्य खाद्य आपूर्ति निगम में नहीं जमा करवाया गया. जिससे कई गड़बड़ियां सामने आई है. जिस पर रसद विभाग की ओर से 6 राशन डीलरों पर कार्रवाई की गई है.

रसद विभाग ने 6 डीलरों के लाइसेंस को किया रद्द

जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों से जनवरी माह के लिए आवंटित की गई गेहूं की राशि प्रतिमाह 7 तारीख तक राशन डीलरों को जमा करवाना अनिवार्य होता है. राशि जमा होने के बाद ही ऑनलाइन पोस मशीनों पर खाद्यान्न का रिकॉर्ड अपडेट होता है. लेकिन इन्होंने समय रहते इन चीज को ध्यान नहीं रखा और रिकॉर्ड में गड़बड़ियां सामने आई, जिस पर आमेट भीम नाथद्वारा और गढ़बोर क्षेत्र की छह राशन डीलरों पर कार्रवाई की गई है.

पढ़ें- राजसमंदः खादी मेले का समापन, शहरवासियों ने की जमकर खरीदारी, करीब 40 लाख तक की बिक्री

वहीं, जिला रसद अधिकारी संदीप माथुर ने बताया कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. गौरतलब है कि लगातार विभाग को शिकायतें मिल रही है, जिसको लेकर विभाग अब मुस्तैदी दिखा रहा है और जहां गड़बड़ियां मिल रही है वहां कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details