राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: देवगढ़ क्षेत्र से होकर गुजरा टिड्डी दल, प्रशासन की सतर्कता से नहीं हुआ नुकसान - Locust attack in Rajsamand

राजसमंद के देवगढ़ क्षेत्र से मंगलवार को टिड्डियों का एक बड़ा दल गुजरा. लेकिन प्रशासन की सतर्कता के कारण क्षेत्र में किसानों को अधिक नुकसान नहीं हुई. प्रशासन को सोमवार के दिन ही आस-पास के क्षेत्र में टिड्डी दल के आने की सूचना मिली थी, इस प्रशासन ने तैयारी करते हुए किसानों को भी अलर्ट कर दिया था.

देवगढ़ क्षेत्र में टिड्डियों का बड़ा, Locust attack in Rajsamand, locust attack in Deogarh region
देवगढ़ क्षेत्र से गुजरा टिड्डियों का दल

By

Published : May 20, 2020, 1:18 AM IST

राजसमंद.जिले के मंगरा क्षेत्र के देवगढ़ भीम से होकर मंगलवार को टिड्डियों का बड़ा दल गुजरा. प्रशासन की सतर्कता के चलते टिड्डियों के दल से क्षेत्र में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. टिड्डियों का दल शाम को भीलवाड़ा की सीमा में प्रवेश कर गया.

ये पढ़ें:बूंदी: जिला कलेक्टर ने ली आपातकाल बैठक, टिड्डी दल के अटैक का अलर्ट जारी

सहायक कृषि अधिकारी शंकर लाल ने बताया कि टिड्डियों के एक बड़े दल के सीमावर्ती पाली के सिरियारी, मारवाड़ के आसपास होने की सोमवार को सूचना मिली थी. रात को अरावली की पहाड़ी काली घाटी तक आने की जानकारी थी, इससे पहले ही कृषि विभाग ने प्रशासन के साथ मिलकर एक सतर्कता टीम का गठन किया. टीम ने क्षेत्र के सभी जागरूक ग्रामीणों किसानों जनप्रतिनिधियों को सूचना देकर सतर्क कर दिया. किसानों चेतावनी देकर टिड्डियों को भगाने के लिए ढोल नगाड़ों थाली आदि यंत्र अपने खेतों में रखने की अपील की गई थी. साथ ही सुबह से ही प्रशासन की टीम टिड्डियों के दल की निगरानी रख रही थी.

ये पढ़ें:कोटाः रामगंजमंडी के कई इलाकों में दिखा टिड्डी दल, क्षेत्र के किसानों में फसलों को लेकर बढ़ी चिंता

सहायक कृषि अधिकारी ने बताया कि दोपहर को टिड्डियों का बड़ा दल मंगरा क्षेत्र से होता हुआ पिपली नगर, मण्डावर ग्राम पंचायत क्षेत्र से होता हुआ बगड़ सांगावास के कुंडली, सोपरि कलालों की आती घाटी, लसानी, इशरमण्ड, देवपुरा, मालकोट, वानियातड़ी, कालेशरिया से होता हुए भीलवाड़ा जिले की सीमा में प्रवेश कर गया. दल काफी ऊंचाई पर उड़ रहा था. कई जगहों पर खेतो में टिड्डियों का दल उतरा भी था लेकिन किसानों ढोल नगाड़ों बजाकर इन आगे भगा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details