राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद में 419 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित - rajasthan

राज्य सरकार की किसान कर्ज माफी योजना के शिविरों का शनिवार को समापन हो गया. राजसमंद जिले में शनिवार को सनवाड़ और धोइंदा सहकारी समितियों पर किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए.

राजसमंद

By

Published : Feb 9, 2019, 8:00 PM IST

राजसमंद.सहकारी समिति में शनिवार को 65 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए. शिविर में 27 लाख 64 हजार रुपयों के प्रमाण पत्र वितरित किए गए. वहीं दविंदर सहकारी समिति में शनिवार को 79 किसानों को ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए, जिसमें 22 लाख 29 हजार रुपए की राशि के प्रमाण पत्र दिए गए.

राजसमंद


3 दिन तक चले राज्य सरकार की किसान कर्ज माफी शिविरों को देखते हुए अगर बात करें राजसमंद जिले की, तो 3 दिन में कुल 5 शिविर लगाए गए. जिनमें पांचों शिविरों में 419 किसानों का ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए गए, वहीं 419 लोगों को 1 करोड 40 लाख 38 हजार रुपए के प्रमाण पत्र वितरित किए गए. इसके अलावा बचे हुए किसानों के लिए ऋण माफी सत्यापन आधार वेरीफिकेशन के द्वारा किया जाएगा उसके बाद में ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details