नाथद्वारा (राजसमंद).गहलोत सरकार में भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के मंत्री राजेन्द्र यादव बुधवार को नाथद्वारा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने राजकीय सार्वजनिक जिला पुस्तकालय का निरीक्षण किया.
मंत्री राजेन्द्र यादव ने किया पुस्तकालय का निरीक्षण बता दें कि मंत्री ने पुस्तकालय में डिजिटल लाइब्रेरी और अन्य निर्माण कार्य के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की थी. उन्होंने पुस्तकालय के अधिकारियों से चर्चा कर निर्माण के ड्राइंग देखे और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. नाथद्वारा पहुंचने से पहले न्यू कॉटेज में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
यह भी पढ़ें:सांसद दीया कुमारी ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन से की मुलाकात
मंत्री राजेन्द्र यादव ने बताया कि कुछ महीने पहले नाथद्वारा जिला पुस्तकालय के दौरे के दौरान पुस्तकालय में नया हॉल बनाने, महिला पाठकों के लिए अलग से कक्ष और सुविधा घर, आधुनिक फर्नीचर, भवन में कम्प्यूटरीकरण और ई-लाइब्रेरी के साथ समस्त कार्यों के लिए 50 लाख की वित्तीय स्वीकृति जारी की थी. नाथद्वारा पहुंचने पर निर्माण संबंधी जानकारी प्राप्त की है और जल्द निर्माण शुरू करवाने के दिशा-निर्देश दिए हैं.
इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवकीनन्दन गुर्जर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष रमेश जैन, पालिका चेयरमैन मनीष राठी, पार्षद दिनेश एम जोशी, पार्षद रमेश राठौड़ सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए पुस्तकालय के डिजिटलाइजेशन की घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया.