राजसंमद. अपने पांच दिवसीय दौरे पर जिला पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी ने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं को लेकर फीडबैक लिया, लेकिन कुछ अधिकारी अपने काम को लेकर संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दे पाए तो डॉ. जोशी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए, कि वे क्षेत्र में जाकर वास्तविकता को पहचाने केवल कार्यालय में बैठकर आंकड़ों की समीक्षा ना करें.
वहीं डॉ. जोशी ने महिला और बाल विकास विभाग की उपनिदेशक को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र में जाकर यह देखे कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क्या कार्य कर रहे हैं. उनके द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों को नियमित रूप से जानकारी लें. बता दें कि डॉ. जोशी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र नौकरी पाने की जगह नहीं अपितु यह सामाजिक सेवा का एक केंद्र है. इसके बाद डॉ. जोशी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से फीडबैक लिया, लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारी संतुष्टि पूर्ण डॉ. जोशी के सवालों का जवाब नहीं दे पाए. जिसको लेकर डॉ जोशी ने कहा कि बातों में उलझा ना छोड़िए और काम धरातल तक पहुंचे. इसको लेकर आप लोग काम करिए.