देवगढ़ (राजसमंद). राजस्थान के राजमंद में लोगो की अच्छी पहल सामने आई है, जहां शराबबंदी के लिए बैठकें की जा रही हैं. भीम उपखंड क्षेत्र की थानेटा ग्राम पंचायत में बुधवार को सरपंच चौहान के सानिध्य में सेवा केंद्र पर विशेष बैठक का आयोजन हुआ. जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शराब ठेके के लिए ग्राम पंचायत क्षेत्र में कोई भी अपनी दुकान या मकान किराये पर नहीं देगा.
इतना ही नहीं, बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि अगर कोई ग्रामीण इस निर्णय की अवहेलना करता है तो उसपर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. बता दें कि ग्राम पंचायत थानेटा में शराबबंदी मतदान 9 अप्रैल 2021 होने वाला है. बैठक में चुनाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई और कहा गया कि कोई भी व्यक्ति 1 अप्रैल 2021 से ग्राम पंचायत थानेटा में शराब की दुकान या घर किराए पर पर नहीं देगा.