राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आमेट नगर पालिका में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने भरा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

राजसमंद के आमेट और नाथद्वारा नगर पालिका में हुए निकाय चुनाव मतगणना के बाद दोनों जगह कांग्रेस को बहुमत मिला है. गुरुवार को कांग्रेस की ओर से कैलाश मेवाड़ा ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है.

Amet Municipality News, राजसमंद न्यूज

By

Published : Nov 21, 2019, 7:17 PM IST

राजसमंद. जिले के आमेट और नाथद्वारा नगर पालिका में हुए निकाय चुनाव मतगणना के बाद दोनों जगह ही कांग्रेस बहुमत में आई. दोनों जगह अध्यक्ष पद चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं. गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन आमेट नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस की ओर से कैलाश मेवाड़ा ने बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल किया.

भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने अध्यक्ष पद के लिए भरा नामांकन

वहीं दूसरी तरफ भाजपा की ओर से रमन कंसारा ने पर्चा भरा है. गौरतलब है कि आमेट नगर पालिका में 25 में से 17 सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जबकि 8 सीटों पर ही भाजपा की जीत हुई है. कांग्रेस ने जीते हुए पार्षदों की बाड़ाबंदी की है, क्योंकि कांग्रेस कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.

पढ़ें- चूरू नगर परिषद: सभापति के लिए कांग्रेस में बगावत के आसार, सरोज सैनी ने सभापति पद के लिए दाखिल किया 2 नामांकन

बता दें कि आमेट नगर पालिका में चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी और चेयरमैन का दावेदार कैलाश मेवाड़ा को घोषित कर दिया था. वहीं भाजपा द्वारा भी अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार उतारने के बाद सरगर्मियां और तेज बढ़ गई हैं. चर्चाओं का बाजार लगातार जारी है. अब देखना होगा कि 26 तारीख को किस पार्टी का अध्यक्ष बनता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details