राजसमंद.जिले के आमेट और नाथद्वारा नगर पालिका क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने को लेकर दिन भर जमकर चुनाव प्रचार होने की संभावना है. इसी बहाने प्रत्याशी वोट के लिए जनता से अपील भी करेंगे.
वहीं मावली विधायक और नाथद्वारा चुनाव प्रभारी धर्मनारायण जोशी ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा है कि इस बार नाथद्वारा में भाजपा का बोर्ड बनेगा. जिसका कारण उन्होंने बताया कि टिकट वितरण में जिस प्रकार से भाजपा ने सभी उम्मीदवारों को टिकट दी है. उससे मुझे लगता है कि इस बार भाजपा नाथद्वारा नगर पालिका में बोर्ड बनाएगी.