राजसमंद. पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में इन दिनों वैष्णव जनों का आने का क्रम लगातार जारी है. भगवान श्री द्वारकाधीश के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु राजसमंद पहुंच रहे हैं.
द्वारकाधीश जी को दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे वैष्णव फागुन महीना होने के चलते शहर की महिलाएं भगवान श्री द्वारकाधीश जी के मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तनों का जमकर आनंद ले रही है. वहीं पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री नाथ जी के मंदिर में भी भारी संख्या में वैष्णव जनों का आने का क्रम लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें-राजसमंद पहुंचा मुक्ति 'कारवां', बाल श्रम और बाल तस्करी के खिलाफ 4 दिनों तक करेगा जागरूक
श्रीनाथ जी और द्वारकाधीश जी के दोनों पुष्टिमार्गीय मंदिरों में गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से वैष्णव जन पधार रहे हैं. बता दें कि फागुन मास का महीना होने के कारण हजारों की संख्या में लोग भगवान श्री द्वारकाधीश श्रीनाथजी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. कहा जाता है कि इस महीने भगवान के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.