राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीनाथ जी और द्वारकाधीश जी के दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे वैष्णव - राजसमंद में द्वारकाधीश मंदिर

पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में इन दिनों वैष्णव जनों का आने का क्रम लगातार जारी है. कहा जाता है कि फागुन माह में भगवान द्वारकाधीश के दर्शन करने से सारी मनोकानाएं पूरी होती हैं.

Vaishnav reached Dwarkadhishji to visit, राजसमंद में द्वारकाधीश मंदिर
द्वारकाधीश जी को दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे वैष्णव

By

Published : Feb 14, 2020, 11:11 AM IST

राजसमंद. पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारिकाधीश मंदिर में इन दिनों वैष्णव जनों का आने का क्रम लगातार जारी है. भगवान श्री द्वारकाधीश के दर्शन करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु राजसमंद पहुंच रहे हैं.

द्वारकाधीश जी को दर्शन के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे वैष्णव

फागुन महीना होने के चलते शहर की महिलाएं भगवान श्री द्वारकाधीश जी के मंदिर प्रांगण में भजन-कीर्तनों का जमकर आनंद ले रही है. वहीं पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्री नाथ जी के मंदिर में भी भारी संख्या में वैष्णव जनों का आने का क्रम लगातार जारी है.

यह भी पढ़ें-राजसमंद पहुंचा मुक्ति 'कारवां', बाल श्रम और बाल तस्करी के खिलाफ 4 दिनों तक करेगा जागरूक

श्रीनाथ जी और द्वारकाधीश जी के दोनों पुष्टिमार्गीय मंदिरों में गुजरात, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से वैष्णव जन पधार रहे हैं. बता दें कि फागुन मास का महीना होने के कारण हजारों की संख्या में लोग भगवान श्री द्वारकाधीश श्रीनाथजी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. कहा जाता है कि इस महीने भगवान के दर्शन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details