राजसमंद.जिले में वन्य अभ्यारण कुंभलगढ़ में टॉडगढ़ रावली को प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 1 अक्टूबर से पर्यटकों के भ्रमण के लिए खोला जा रहा है. जिले के वन्यजीव उपवन संरक्षक फतेह सिंह राठौड़ ने बताया कि पर्यटकों के लिए वन क्षेत्रों में वाहन सफारी की शुरुआत होने जा रही है.
पूर्व में 1 अप्रैल 2020 से अभ्यारण क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क और अन्य दरें 10 प्रतिशत बढ़ाई गई थी. परंतु राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के मध्य नजर रखते हुए दरें नहीं बढ़ाई जाने का निर्णय लिया है.
साथ ही अभ्यारण क्षेत्रों में प्रवेश शुल्क भारतीय पर्यटको के लिए 55 और विदेशी पर्यटकों के लिए 330 प्रति व्यक्ति साथ ही अन्य दरें पूर्वा अनुसार ही रहेंगी. उन्होंने बताया कि वनमंडल द्वारा पंजीकृत प्राइवेट वाहनों से जंगल सफारी के लिए वन्य जीव अभ्यारण कुंभलगढ़ के वन क्षेत्र के लिए 2200 रुपए प्रति ट्रिप और वन्य जीव अभ्यारण टॉडगढ़ रावली के वन क्षेत्र के लिए अट्ठारह 100 रुपए प्रति ट्रिप साथ ही इको गाइड का मानदेय 300 प्रति ट्रिप निर्धारित मार्गों के लिए रखी गई है.