राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Exclusive: आने वाले वक्त में आपसी फूट के कारण गिरेगी गहलोत सरकार: MLA सुरेंद्र राठौड़ - Kumbhalgarh MLA Surendra Singh Rathore

प्रदेश में जारी सियासी घमासान के बीच राजसमंद के कुंभलगढ़ से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार कांग्रेस की आपसी फूट के कारण गिरेगी.

Kumbhalgarh MLA Surendra Singh Rathore
बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़

By

Published : Aug 8, 2020, 9:07 PM IST

राजसमंद. प्रदेश में सियासत का घमासान हर गुजरते दिन के साथ नया रंग लेते हुए नजर आ रहा है. कांग्रेस के बाद भाजपा भी अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर रही है. कुछ विधायकों को भाजपा ने गुजरात में भेजा है. इस बीच कुंभलगढ़ से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ शनिवार को पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राजसमंद पहुंचे थे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर भड़ास निकाली.

बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के आपसी वर्चस्व की लड़ाई के कारण प्रदेश की जनता परेशान हो रही है. यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है. जबरदस्ती इस लड़ाई को भाजपा पर थोपा जा रहा है. हमने नहीं तो प्रदेश सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात नहीं की है. कांग्रेस की आपसी फूट के कारण मुख्यमंत्री जिस प्रकार से उप मुख्यमंत्री के बारे में पिछले दिनों बाद कहीं उन्हें नकारा कहा था. लेकिन अब कह रहे हैं. उन्हें गले लगा लेंगे.

पढ़ें-गुजरात पहुंचे बीजेपी विधायक, बोले- गहलोत सरकार से बचने के लिए यहां आए

विधायक राठौड़ ने कहा कि हम तो दूर से इनके झगड़े को देख रहे हैं. यह लोग इतना झगड़ेंगे और सरकार नहीं चला पाएंगे तो हम लोग बैठे-बैठे थोड़ी देखेंगे. आने वाले दिनों में सरकार कांग्रेस की आपसी फूट के कारण गिरेगी. वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य को लेकर कहा कि वे केंद्रीय नेताओं से मुलाकात कर रही है. पार्टी जो भी उन्हें आदेश देगी वह उसे निभाएंगी.

इसी के साथ राठौड़ ने कहा कि कुछ विधायक सोमनाथ जरूर घूमने गए हैं. पार्टी अगर मुझे भी कह देगी कल सोमनाथ दर्शन करने जाओ तो मैं भी चला जाऊंगा. गौरतलब है कि उदयपुर संभाग के कुछ भाजपा विधायकों को गुजरात में बड़ा बंदी की गई है. जिन की चर्चाएं राजनीति गलियारों में जोर-शोर से जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details