राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंद: कोरोना के कारण कुंभलगढ़ दुर्ग 7 दिन के लिए बंद - Rajasthan News

राजसमंद जिले में स्थित विश्व धरोहर में शुमार कुंभलगढ़ दुर्ग को अगले 7 दिनों तक सैलानी नहीं निहार पाएंगे. दुर्ग के सुरक्षाकर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने दुर्ग को बंद करने का फैसला लिया है.

कुंभलगढ़ दुर्ग, Rajsamand News
कुंभलगढ़ दुर्ग पर्यटकों के लिए बंद

By

Published : Apr 6, 2021, 8:05 AM IST

राजसमंद. जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध कुंभलगढ़ दुर्ग को सैलानियों के लिए 7 दिन के लिए बंद कर दिया गया है. यह फैसला दुर्ग की सुरक्षा में तैनात 7 सुरक्षाकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लिया गया. 7 दिन तक कुंभलगढ़ दुर्ग में पर्यटकों और बाहरी लोगों का प्रवेश बंद रहेगा.

कुंभलगढ़ दुर्ग पर्यटकों के लिए बंद

कुंभलगढ़ एसडीएम और केलवाड़ा थाना अधिकारी ने कुंभलगढ़ दुर्ग का निरीक्षण कर पुरातत्व विभाग को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सोमवार को ब्लॉक में आई कोरोना रिपोर्ट में दुर्ग पर तैनात 7 सुरक्षाकर्मी पॉजिटिव आते ही हड़कंप मच गया. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी परशुराम टांक ने दुर्ग को पर्यटकों और बाहरी व्यक्तियों के लिए 7 दिन के लिए बंद कर दिया है. वहीं थाना अधिकारी शैतान सिंह ने भी पुलिस जाब्ते के साथ पर पहुंचकर प्रताप चौराहे से ही वाहनों का प्रवेश बंद करा दिया है. साथ ही पर्यटन विभाग के अधिकारियों को बिना आदेश किसी को भी दुर्ग में प्रवेश नहीं कराने की हिदायत दी है.

यह भी पढ़ें.कोरोना का खौफ : 15 दिन के लिए सख्त कदम उठाएगी राज्य सरकार : CM गहलोत

शाम को उपखंड अधिकारी परसा राम टांक ने भी दुर्ग का निरीक्षण कर चिकित्सा विभाग को पॉजिटिव आए व्यक्तियों का सैंपल लेने के निर्देश दिए. साथ ही वहां तैनात कर्मचारियों पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी को पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने के निर्देश जारी किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details