राजसमंद.प्रदेश में जारी सियासत का दौर लगातार परवान चढ़ रहा है. हर गुजरते दिन के साथ नए आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगा हुआ है. राजसमंद से विधायक और पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अन्य कांग्रेस नेता प्रतिदिन भाजपा पर विधायकों को खरीदने के मिथ्या आरोप लगा रहे हैं.
माहेश्वरी ने कहा कि उन्हें राजस्थान की जनता को बताना चाहिए कि बीटीपी और बसपा विधायकों का समर्थन लेने के लिए क्या मूल्य चुकाया गया. जनप्रतिनिधियों की मंडी लगाने में कांग्रेस पार्टी की एक लंबी परंपरा रही है.
माहेश्वरी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री की व्यथा को समझ रही है. राजस्थान देश का एकमात्र राज्य है, जहां मुख्यमंत्री को अपनी पार्टी के प्रतिनिधियों का समर्थन बनाए रखने का मूल्य चुकाना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि बार-बार अपनी पार्टी के जनप्रतिनिधियों की बाड़ाबंदी करनी पड़ रही है.
पढ़ेंःविधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण : ACB ने जांच के लिए FSL को भिजवाई ऑडियो क्लिप
पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार को अपनी ही पार्टी के विधायकों के विरुद्ध राजद्रोह की प्राथमिकी करवानी पड़ रही है. इसी से हताशा और निराश मुखिया अपने विधायकों को संदेश देने के लिए भाजपा पर मिथ्या आरोप लगा रहे हैं. माहेश्वरी ने कहा कि एक तो हताश और निराश मुख्यमंत्री ना तो प्रशासन पर पकड़ बना सकता है, ना ही जनता की भलाई के लिए सोच सकता है. माहेश्वरी ने यह भी कहा कि प्रदेश में लगातार महिलाओं के विरुद्ध अपराध और दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ रही है, किंतु सरकार निष्क्रिय बनी हुई है.