राजसमंद. प्रदेश की सियासत में मची उठापटक की राजनीति के बीच भाजपा और कांग्रेस में जुबानी आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए एक बयान जारी किया है.
माहेश्वरी ने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के पहले दिन से ही इस पार्टी में आंतरिक कलह और असंतोष चल रहा है. मुख्यमंत्री का पूरा ध्यान अपनी कुर्सी बचाने पर केंद्रित है. इसका मूल्य जनता को चुकाना पड़ रहा है.
पढ़ेंःRajasthan Political Update: भाजपा विधायकों को कटारिया ने फोन पर किया अलर्ट, कभी भी बुलाया जा सकता है जयपुर
किरण माहेश्वरी ने कहा कि आंतरिक कलह के कारण सरकार की प्रशासन पर पकड़ नहीं है. अधिकारी विधायकों की तो छोड़ो, मंत्रियों की नहीं सुन रहे हैं. मंत्रियों ने सदन में भी अपनी पीड़ा व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचार जनविरोधी नीतियां और अवरुद्ध विकास के कारण राजस्थान की छवि धूमिल हो रही है.
माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान में बाड़ेबंदी की सरकार चल रही है. विधायकों को भेड़, घोड़ा, बकरा क्या-क्या नहीं कहा जा रहा है. कोरोना आपदा में सरकार ने तो अपनी तरफ से कोई राहत दे पाई है, ना ही प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुचारू रख पाई.
पढ़ेंःराजस्थान में घमासान : जानें, गहलोत का फायदा या पायलट को नुकसान
राज्य सरकार ने राहत के नाम पर भारी कर लाद दिए हैं. गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे से सियासत उफान पर है. कांग्रेस ने अपने विधायकों की बाड़ेबंदी कर दी है, तो वहीं कांग्रेस की आंतरिक कला का मजा भाजपा उठा रही है.