राजसमंद.प्रदेश भाजपा द्वारा तीसरी वर्चुअल रैली के माध्यम से शनिवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राजस्थान के लोगों से मुखातिब हुए. इस बीच प्रदेश के कई अलग-अलग जगहों पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा एलईडी के माध्यम से नितिन गडकरी के संवाद को कार्यकर्ताओं के बीच सुना गया. इसी कड़ी में राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी और कार्यकर्ताओं ने शहर के नौ चौकी पाल पर एलईडी के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का संवाद सुना है.
इसके बाद माहेश्वरी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि नितिन गडकरी ने वर्चुअल रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के बीते 6 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा जनता-जनार्दन के बीच रखा है. उन्होंने कहा कि जो विकास का काम मोदी ने पिछले 6 साल में किया है. वह 50 सालों की सरकार नहीं कर पाई हैं. उन्होंने कहा कि वर्चुअल रैली में उदयपुर संभाग में जुड़ा है. संभाग के लिए बीते 6 सालों में कई विकास के कार्य हुए हैं, जिसमें वर्तमान में गोमती से ब्यावर सड़क मार्ग का कार्य को स्वीकृति मिली है. उन्होंने कहा कि मोदी जो विकास का काम कर रहे हैं. उसे पूरी देश की जनता देख रही है.
वहीं माहेश्वरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से राहुल गांधी प्रधानमंत्री को लेकर जिस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो बिल्कुल भी अशोभनीय है.