राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस की कुंठित मानसिकता को दर्शाता है 'अन्नपूर्णा योजना' का नाम बदलकर 'इंदिरा योजना' करना: किरण माहेश्वरी - इंदिरा रसोई योजना

प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना शुरू करने की घोषणा को लेकर राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना साधा है. विधायक माहेश्वरी ने अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलकर इंदिरा योजना करने पर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि, ये कांग्रेस की कुंठित मानसिकता को दर्शाता है.

किरण माहेश्वरी, kiran maheshwari statement, indira rasoi yojana by cm
इंदिरा रसोई योजना को लेकर बोलीं किरण माहेश्वरी

By

Published : Jun 23, 2020, 6:59 PM IST

राजसमंद. प्रदेश में इंदिरा रसोई योजना को लेकर एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से गरीब निर्धन व्यक्तियों के लिए इंदिरा रसोई योजना शुरू करने की घोषणा पर सियासत शुरू हो गई है. इस योजना को लेकर राजसमंद से भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

इंदिरा रसोई योजना को लेकर बोलीं किरण माहेश्वरी

विधायक माहेश्वरी ने कहा कि, इससे कांग्रेस की कुंठित मानसिकता झलकती है. ये योजना अन्नपूर्णा रसोई योजना के नाम से चलती थी. अन्नपूर्णा योजना गरीब को भोजन देती थी. माहेश्वरी ने कहा की कोरोना महामारी के संकट के समय सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई योजना बंद कर दी. जिसकी वास्तव में बहुत जरूरत थी. हम लोग लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि, अन्नपूर्णा रसोई योजना को फिर से शुरू किया जाए. लेकिन सरकार ने अन्नपूर्णा रसोई योजना शुरू नहीं की. लेकिन अब सरकार ने उस अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलकर इंदिरा गांधी के नाम पर उसको फिर से शुरू किया है.

ये पढ़ें:बिजली-पानी के बिल माफी को लेकर 25 जून को भाजपा का बड़ा आंदोलन, मंडल और वार्ड स्तर पर प्रदर्शन

माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस सदैव परिवार वादी राजनीति करती है. कांग्रेस को देश से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि, हिंदू संस्कृति में अन्नपूर्णा शब्द को माता का रूप दिया जाता है. लेकिन कांग्रेस सरकार के उस नाम को हटाकर इंदिरा का नाम लगाना कांग्रेस की कुंठित मानसिकता को दर्शाती है. वहीं माहेश्वरी ने भारत और चीन के सीमा विवाद को लेकर कहा कि, जिस तरह से कांग्रेस के नेतागण बयानबाजी करके सेना का अपमान कर रहे हैं. यह देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

बता दें कि, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी के लिए जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों और लोगों से संवाद किया. वहीं इस दौरान अशोक गहलोत ने अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलकर इंदिरा रसोई योजना करने की घोषणा की. जिसे मुद्दे को लेकर राजनीति जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details