राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस के राज में हमने कभी EVM पर सवाल नहीं उठाए : किरण माहेश्वरी - विपक्ष

कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा ईवीएम मशीन को लेकर सवाल उठाने पर भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी ने पलटवार किया है. माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस के राज में ईवीएम मशीन सही लगती थी. अब जनता ने नकार दिया तो खराब लगने लग गई.

भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी

By

Published : May 22, 2019, 5:15 PM IST

राजसमंद. लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान के बाद से ही ईवीएम मशीन को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे. ईवीएम के मुद्दे को लेकर कांग्रेस के साथ ही अन्य विपक्षी दलों ने एकजुट होकर चुनाव आयोग से मुलाकात की थी. विपक्षी दलों ने निजी गाड़ियों में ईवीएम और वीवीपैट मिलने को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया. लेकिन ईवीएम और वीवीपैट मशीन को लेकर सवाल उठाने पर भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

कांग्रेस के राज में हमने कभी ईवीएम पर सवाल नहीं उठाए : किरण माहेश्वरी

किरण माहेश्वरी ने कहा कि कांग्रेस के राज में यही ईवीएम मशीन कांग्रेस को सही लगती थी. लेकिन अब जनता ने कांग्रेस को नकार दिया. तो इन्हें ईवीएम मशीन खराब लगने लगी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हमने कभी भी ईवीएम मशीन पर सवाल नहीं उठाए. कांग्रेस का चुनाव आयोग के सामने ईवीएम पर सवाल खड़े करना हास्यास्पद सा लगता है.

इस दौरान नतीजों पर बोलते हुए माहेश्वरी ने कहा कि 2014 के चुनाव में राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी को 25 में से 25 सीटें दी थी. और इस बार 2019 के चुनाव में भी जनता ने फिर से प्रधानमंत्री मोदी के नाम 25 में से 25 सीटें देने का फैसला किया है. वहीं देश में 300 से ज्यादा सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करेगी और फिर से एक बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार बनाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details