राजसमंद.प्रदेश में लगातार सियासत जारी है. इस बीच बीजेपी ने मक्का की खरीद को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राजसमंद से विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने प्रदेश सरकार से मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदारी प्रारंभ करने को लेकर आवाज उठाई है.
विधायक ने मक्का की फसल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत एवं कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के नाम पर आए दिन बयान देने वाले और बीजेपी पर आरोप लगाते हैं. किसानों पर राजनीति बंद करें और मक्का की बंपर पैदावार इस बार हुई है. मक्का का समर्थन मूल्य 1,850 प्रति क्विंटल है. किंतु मंडियों में किसानों से 800 से 1000 क्विंटल के भाव में मक्का खरीदी जा रही है. इससे मक्का किसानों की लागत नहीं निकलने से भारी हानि हो रही है.