राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद करे राज्य सरकार : किरण माहेश्वरी

विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने गहलोत सरकार से मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदारी प्रारंभ करने को लेकर आवाज उठाई है. साथ ही मक्का की खरीद को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.

राजसमंद की खबर  rajsamand news  राजस्थान की राजनीति  गहलोत सरकार  rajasthan news  gehlot government
समर्थन मूल्य पर मक्का की खरीद करे सरकार

By

Published : Oct 15, 2020, 8:32 PM IST

राजसमंद.प्रदेश में लगातार सियासत जारी है. इस बीच बीजेपी ने मक्का की खरीद को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. राजसमंद से विधायक और पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी ने प्रदेश सरकार से मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदारी प्रारंभ करने को लेकर आवाज उठाई है.

विधायक ने मक्का की फसल को लेकर अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत एवं कांग्रेसी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के नाम पर आए दिन बयान देने वाले और बीजेपी पर आरोप लगाते हैं. किसानों पर राजनीति बंद करें और मक्का की बंपर पैदावार इस बार हुई है. मक्का का समर्थन मूल्य 1,850 प्रति क्विंटल है. किंतु मंडियों में किसानों से 800 से 1000 क्विंटल के भाव में मक्का खरीदी जा रही है. इससे मक्का किसानों की लागत नहीं निकलने से भारी हानि हो रही है.

यह भी पढ़ें:RPSC सदस्यों के चयन पर सियासी उबाल, भाजपा के आरोप पर मंत्री खाचरियावास का पलटवार

माहेश्वरी ने कहा कि राज्य सरकार ने मक्का खरीदी के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा नहीं. स्वयं स्तर पर खरीदी की कोई व्यवस्था की है. माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान सरकार ने उन किसानों को भावांतर क्षतिपूर्ति करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने मंडियों में समर्थन मूल्य से कम से मक्का की फसल भेजी है. ऐसे किसानों को समर्थन मूल्य से 1,850 रुपए क्विंटल, गेहूं मंडी में जिस भाव में मक्का बिक्री हुई, उसके अंतर की राशि को भुगतान राज्य सरकार करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details