राजसमंद.कोरोना वायरस महामारी के इस दौर में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इसी बीच पूर्व मंत्री और राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे निर्धन और असहाय परिवार जो खाद्य सुरक्षा निर्धनता सीमा रेखा और अन्य योजनाओं में चयनित नहीं है. उन्हें प्रति सदस्य 10 किलो गेहूं निःशुल्क देने की घोषणा की थी. माहेश्वरी ने कहा कि घोषणा किए हुए काफी समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक कहीं भी गेहूं वितरण नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस नेता मंत्री और मुख्यमंत्री ने बाजार दरों पर गेहूं खरीद कर शीघ्र वितरण करने की बड़ी-बड़ी घोषणा की और भाजपा सांसदों पर तंज कसे थे.
राज्य सरकार बताएं कि अभी तक इनमें कितने गेहूं बाजार दरों पर खरीदा है और कितना गेहूं जिलों में वितरण हेतु भेजा गया है. वहीं, माहेश्वरी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री और अन्य कांग्रेस नेताओं की ओर से प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने का श्रेय लेने की संख्या में मानसिकता और मिथ्या प्रचार बताया है.