राजसमंद.राजस्थान में उपचुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. 4 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिनमें राजसमंद विधानसभा भी शामिल है. यह सीट बीजेपी विधायक किरण माहेश्वरी के निधन के बाद से खाली चल रही है. अब भाजपा की तरफ से उनकी बेटी दीप्ति माहेश्वरी टिकट की प्रबल दावेदारों में एक हैं. दीप्ति इन दिनों आम लोगों से भी मिल रही हैं.
जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. दावेदार अपनी दावेदारी जताने के लिए जी-जान से जुट गए हैं. शनिवार को दीप्ति माहेश्वरी जिला मुख्यालय स्थित ओलंपिया फिटनेस जिम पहुंची. जहां उन्होंने युवाओं से मुलाकात की और फिटनेस के बारे में जानकारी ली. दीप्ति माहेश्वरी का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया. जब दीप्ति माहेश्वरी से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा. उन्होंने उपचुनावों में भाजपा के रूझान की बात कही.