राजसमंद. जिला मुख्यालय के विट्ठल विलास बाग में आयोजित 10 दिवसीय खादी मेला खत्म हो गया है. इन 10 दिन में शहरवासी और आसपास के गांव के लोगों ने खादी के कपड़ों की जमकर खरीदारी की. मेले में इस बार खादी से बने कपड़ों पर 50% छूट दी गई थी. जिसकी वजह से खरीदारी में भी भारी उछाल देखा गया. शहरवासियों पर इस बार खादी के कपड़ों ने गहरी छाप छोड़ी. मेले में करीब 40 लाख रुपए की बिक्री हो गई.
10 दिवसीय खादी मेले में खादी के कपड़ों की गहरी मांग रही. जिनमें सॉल, दुपट्टा और चद्दर खरीदारों की पहली मांग रही. वहीं इसके अलावा विट्ठल विलास बाग ग्रामोउद्योग उत्पादों में बना आचार मुरब्बा, सुपारी, तेल, घणी, गजक, लोहारी उत्पाद, शहद, फर्नीचर, जूते, चप्पल और बैग के विभिन्न उत्पादों को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखा गया.