राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजसमंदः खादी मेले का समापन, शहरवासियों ने की जमकर खरीदारी, करीब 40 लाख तक की बिक्री - ग्रामोद्योग विकास मंडल

राजसमंद में खादी मेले का समापन हुआ. खास बात ये रही, कि मेले में शहरवासियों ने जमकर खरीदारी की और करीब 40 लाख के खादी कपड़ों की बिक्री हुई.

राजसमंद खादी मेला, Khadi clothing sales
खादी मेले में जमकर हुई खरीदारी

By

Published : Jan 16, 2020, 11:35 AM IST

राजसमंद. जिला मुख्यालय के विट्ठल विलास बाग में आयोजित 10 दिवसीय खादी मेला खत्म हो गया है. इन 10 दिन में शहरवासी और आसपास के गांव के लोगों ने खादी के कपड़ों की जमकर खरीदारी की. मेले में इस बार खादी से बने कपड़ों पर 50% छूट दी गई थी. जिसकी वजह से खरीदारी में भी भारी उछाल देखा गया. शहरवासियों पर इस बार खादी के कपड़ों ने गहरी छाप छोड़ी. मेले में करीब 40 लाख रुपए की बिक्री हो गई.

खादी मेले में जमकर हुई खरीदारी

10 दिवसीय खादी मेले में खादी के कपड़ों की गहरी मांग रही. जिनमें सॉल, दुपट्टा और चद्दर खरीदारों की पहली मांग रही. वहीं इसके अलावा विट्ठल विलास बाग ग्रामोउद्योग उत्पादों में बना आचार मुरब्बा, सुपारी, तेल, घणी, गजक, लोहारी उत्पाद, शहद, फर्नीचर, जूते, चप्पल और बैग के विभिन्न उत्पादों को लेकर शहरवासियों में उत्साह देखा गया.

पढ़ें. सांसद दीया कुमारी राजसमंद दौरे पर, इन कार्यक्रमों में करेंगी शिरकत....

आयोजक संस्था ग्रामोद्योग विकास मंडल के मंत्री लादू सिंह राजपूत ने बताया कि मेले में खादी की बिक्री ₹4000000 की हुई. 10 दिन के वहीं उन्होंने बताया कि इस बार की अपेक्षा अगली बार खादी वस्त्रों में ज्यादा इजाफा देखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details